Bhupesh Baghel Statement: पूर्व सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान, भाजपा की घोषणाओं को लेकर कही ये बात

Bhupesh Baghel Statement: पूर्व सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान, भाजपा की घोषणाओं को लेकर कही ये बात

  •  
  • Publish Date - January 1, 2024 / 11:20 AM IST,
    Updated On - January 1, 2024 / 11:21 AM IST

रायपुर: Bhupesh Baghel Statement आज से नए साल 2024 का आगाज हो चुका हैं। आज साल का पहला दिन है। इस मौके पर देश के नेताओं ने अपने अपने तरीके से नए साल की शुरुआत कर रहे हैं। इसी मौके पर छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भी कुछ अलग अंदाज में नए साल मनाते नजर आ रहे हैं। पूर्व सीएम भूपेश ने आज नए साल के अवसर पर मजदूरों को कंबल वितरण किया है।

Read More: Khandwa News: नए साल पर ओंकारेश्वर में उमड़ी भक्तों की भीड़, श्रद्धालुओं ने मां नर्मदा में लगाई आस्था की डुबकी

Bhupesh Baghel Statement नए वर्ष को लेकर सीएम भूपेश ने कहा कि हर साल मजदूरों को कंबल बांटते हैं, देश के निर्माण में श्रमिकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा हैं नए साल की शुरुआत हर साल हम यही से करते हैं, नए साल के संकल्प को लेकर पूर्व सीएम भूपेश ने कहा कि छत्तीसगढ़ खुशहाल रहे।

Read More: CG Farmer Loan: डबल इंजन की सरकार में किसानों के आए अच्छे दिन, रबी फसल के लिए अब तक बांटे गए 337.80 करोड़ का लोन

छत्तीसगढ़ के लोगों को कोई कष्ट ना हो, छत्तीसगढ़ प्रगति करें, यही संकल्प रहेगा 2024 में लोकसभा का चुनाव हैं। 14 जनवरी से राहुल गांधी न्याय यात्रा की शुरुवात करेंगे। हम सभी उसमें शामिल होंगे। प्रदेश के लोगों को भी जोड़ेंगे, राम मंदिर में श्रेय की राजनीति पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर राम मंदिर बना। राजीव गांधी जब प्रधानमंत्री थे तब उन्होंने कहा था न्यायालय के आदेश को वैसे ही लागू किया जाए। यह लोग भले चीखते, चिल्लाते रहे लेकिन न्यायालय के आदेश से ही राम मंदिर बन रहा है।

Read More: Happy New Year 2024: नए साल के दिन भक्ती की सागर में डूबा उत्तर प्रदेश, सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में की पूजा अर्चना 

ये जबरदस्ती श्रेय लेने की कोशिश कर रहे हैं, शुरू से ही हमारा स्टैंड रहा न्यायालय का आदेश हम मानेंगे। एक तरफ हवाई अड्डा बन रहा, दूसरी तरफ बेच भी रहे हैं देश को बेचने में लगे हैं। अयोध्या में एयरपोर्ट बना है वह बिकने से कब तक बचा रहेगा। यह बताएं, भाजपा की घोषणाओं को लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा अभी तो विभाग बंटा है। मंत्रियों को उनके बंगले अलॉट नहीं हुए उन्हे बैठने दीजिए। व्यवस्थित होने दीजिए, काम करने दीजिए अभी हम केवल होर्डिंग में देख रहे हैं योजनाओं को धरातल में आने तो दीजिए। काम करने का मौका तो दीजिए।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp