Publish Date - March 15, 2025 / 07:59 AM IST,
Updated On - March 15, 2025 / 07:59 AM IST
Ad
CG LIQUOR SCAM | Photo Credit: IBC24
HIGHLIGHTS
10 मार्च को छत्तीसगढ़ में चैतन्य बघेल के ठिकानों पर ईडी ने की थी छापेमारी।
भूपेश बघेल के आवास से भारी नकदी मिली, जिसकी गिनती के लिए कैश गिनने की मशीनें मंगवाई गईं।
चैतन्य बघेल से आज, 15 मार्च को ईडी द्वारा पूछताछ की जाएगी।
रायपुर: CG LIQUOR SCAM छत्तीसगढ़ के कथित शराब घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय का एक्शन जारी है। ईडी आज राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य से पूछताछ कर सकती है। जांच एजेंसी ने चैतन्य को समन जारी कर आज पूछताछ के लिए बुलाया है।
CG LIQUOR SCAM आपको बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने 10 मार्च को भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य के ठिकानों के साथ साथ 14 जगहों पर दबिश दी थी छापे के बाद यह बात सामने आई थी कि भूपेश बघेल के आवास पर भारी मात्रा में कैश पाए जाने के बाद ईडी ने नोटों की गिनती के लिए ईडी दो कैश गिनने वाली मशीनें भी बुलवाई थीं।
जिसके बाद ईडी की टीम ने चैतन्य को नोटिस दिया था। लेकिन उन्होंने आगे का समय मांगा था। ईडी ने 15 मार्च की तारीख तय की थी। आज 15 मार्च है, चैतन्य बघेल आज ईडी ऑफिस पहुंचकर जवाब पेश कर सकते हैं।
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला एक बड़ा वित्तीय घोटाला है जिसमें राज्य सरकार के कुछ अधिकारियों और नेताओं के खिलाफ अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जा रहे हैं, जिसमें शराब की बिक्री से जुड़ी गलत गतिविधियाँ शामिल हैं।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) चैतन्य बघेल से क्यों पूछताछ कर रही है?
ईडी का मानना है कि चैतन्य बघेल और उनके परिवार के अन्य सदस्य इस घोटाले में शामिल हो सकते हैं, और उनकी छापेमारी में भारी मात्रा में नकदी भी मिली थी, जिससे जांच और पूछताछ की आवश्यकता पड़ी है।
क्या चैतन्य बघेल पर कोई आरोप हैं?
वर्तमान में चैतन्य बघेल पर कोई आरोप नहीं लगाए गए हैं, लेकिन ईडी उनसे पूछताछ कर रही है ताकि घोटाले में उनकी भूमिका का पता चल सके।
ईडी ने चैतन्य बघेल को समन क्यों भेजा?
ईडी ने चैतन्य बघेल को समन भेजा है क्योंकि उनकी जांच के दौरान कुछ संदिग्ध घटनाएं सामने आई हैं, और उनसे मामले की जांच के लिए जानकारी प्राप्त की जानी है।