नारायणपुर। छ्तीसगढ़ में भाजपा की प्रचंड जीत और कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद अब कांग्रेस बौखला गई है। वहीं, अब प्रदेश के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने नारायणपुर में किसान द्वारा किए गए आत्महत्या पर ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘फिर वही दौर लौट आया है, किसानों की चीख़ का शोर लौट आया है..।’
फिर वही दौर लौट आया है
किसानों की चीख़ का शोर लौट आया है pic.twitter.com/teox1htDpf
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 16, 2023
बता दें कि, कुकड़ाझोर गांव में एक किसान ने सरकारी कर्ज से परेशान होकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि किसान को कर्ज की वसूली के लिए 1 लाख 24 हजार रूपये का नोटिस मिला था, जिसके बाद किसान ने ये कदम उठाया है। मृतक किसान के बेटे की शादी होने वाली थी जिससे उसको फसल से काफी उम्मीदें थी। लेकिन, धान की फसल ने साथ नहीं दिया। फसल चौपट होने से किसान पर कर्ज का बोझ बढ़ गया। साथ ही उसके बेटे की शादी का सपना भी टूट गया।
बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी ने कर्जमाफी की बात कही थी। ऐसे में किसानों को नई सरकार से काफी उम्मीदे हैं। वहीं, अब किसान द्वारा कर्जा के बोझ से आत्महत्या करने के मामले ने विपक्ष को सरकार पर निशाना साधने का मौका दे दिया है। अब देखना होगी की बीजेपी की सरकार अपने वादे पर कितना खरा उतरती है या फिर पूर्व सीएम के ट्वीट के मुताबिक, किसानों की चीख प्रदेश में सुनने मिलेगी।