Today News and LIVE Update 01 April 2025/ Image Source: File
रायपुर: Bhupesh Baghel Attack on PM Modi लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ के 11 सीटों में से कांग्रेस को एक ही सीट पर जीत मिली है। बाकी 10 सीटों पर कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है। जिसके बाद अब प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। इसी बीच पूर्व सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है।
Bhupesh Baghel Attack on PM Modi पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि मोदी और राहुल गांधी तलवार लेकर खड़े है, राहुल गांधी ने मोदी के पजामा का नारा काट दिया है। उन्होंने आगे कहा कि ऊँट अब पहाड़ के नीचे आ चुका है। दिन में 3 कपड़ा बदलने वाले अब 1 ही कपड़े में 3 कार्यक्रम निपटा रहे हैं। 6 महीने 1 साल के भीतर मध्यावधि चुनाव हो सकते हैं।
वहीं पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट भी किया है। जिसमें उन्होंने केंद्र पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ‘फणनवीस इस्तीफ़ा दे रहे हैं, योगी जी की कुर्सी डोल रही है। भजनलाल शर्मा भी डगमग-डगमग कर रहे हैं। सरकार बनी नहीं है लेकिन जदयू प्रवक्ता अग्निवीर योजना रद्द करने और जातिगत जनगणना की बात कर रहे हैं। ये सब वो मुद्दे हैं जो राहुल गांधी जी लेकर चले हैं।’
वहीं भूपेश बघेल के इस पोस्ट को लेकर अब बीजेपी ने भी जमकर पलटवार किया है। छत्तीसगढ़ बीजेपी ने भूपेश बघेल के पोस्ट को रिट्विट करते हुए भेपूश बघेल से पूछा कि ‘तू इधर-उधर की बात न कर, ये बता राजनांदगांव में काफिला क्यूं लुटा।’
तू इधर-उधर की बात न कर,
ये बता राजनांदगांव में काफिला क्यूं लुटा… https://t.co/DWK8XCRarB— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) June 7, 2024
दरअसल आज पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने आज राजनांदगांव लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए। उन्होंने इस दौरा पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में सांसद संतोष पांडेय ने कांग्रेस के भूपेश बघेल को 44411 वोट से हराया है। संतोष पांडेय को 712057 वोट मिले तो कांग्रेस के भूपेश बघेल को 667646 वोट मिले हैं