Bhupesh Baghel on Adani: अमेरिकी कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद अडानी समूह की कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई है। अडानी समूह की कंपनियों के शेयरों में लगातार छठे दिन गुरूवार को भी गिरावट रही। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में उद्योगपति गौतम अडानी की अगुवाई वाले समूह पर शेयरों में गड़बड़ी और धोखाधड़ी में शामिल होने के आरोप लगाये गए हैं। वही अब इस रिपोर्ट को लेकर भाजपा विरोधी दल लगातार सरकार और गौतम अडानी पर हमलावर हैं। वे भारतीयों बैंको से लिए कर्ज और निवेशकों के पैसे डूबने की आशंका जाता रहे हैं। इस मामले में अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी मीडिया में अपनी प्रतिक्रिया दी हैं।
Bhupesh Baghel on Adani: मीडिया से हुई बातचीत में सीएम ने कहा की “पहले जब हम BJP के खिलाफ बोलते थे तो हिंदू विरोधी हो जाते थे, जब PM और गृह मंत्री के ख़िलाफ बोलते थे तो राष्ट्रद्रोही हो जाते थे, अब इस रिपोर्ट खिलाफ बोलने पर वे कहते हैं यह भारत विरोधी है” उन्होंने सवाल दागते हुए पूछा की “तो भारत कौन है? क्या अडाणी भारत हैं?” उन्होंने आगे कहा की “मुझे आशंका है कि हम जो एनपीएस का पैसा मांग रहे थे लगता है वे पैसे इसी में लगाए गए हैं। एक रिपोर्ट के कारण शेयर मार्केट धड़ाम से गिरा है। इतना होने के बावजूद एलआईसी और एसबीआई का पैसा इसमे डाला जा रहा है जो चिंता विषय है”
Read more : पेशावर हमले के बाद आख़िरकार पाकिस्तान ने स्वीकारा, कहा “हाँ..आतंक के बीज हमने खुद ही बोये”
Bhupesh Baghel on Adani: बता दे की अडानी समूह और हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर विपक्ष ने आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया है। बजट सत्र के तीसरे दिन विपक्ष के कई सांसदों ने इसे लेकर चर्चा के लिए नोटिस दी। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसद नारेबाजी करते हुए हंगामा करने लगे जिसके बाद दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी।
Read more : चाची ने बिगाड़ा प्लान तो भतीजे ने दे दी दर्दनाक सजा, गर्लफ्रेंड के साथ करना चाहता था यह काम
Bhupesh Baghel on Adani: लोकसभा में कांग्रेस के चीफ व्हिप मानिकराम टैगोर और सांसद मनीष तिवारी ने स्थगन प्रस्ताव का नोटिस देकर अडानी ग्रुप से जुड़े मुद्दे के साथ ही चीन के साथ सीमा पर घटनाक्रम को लेकर चर्चा की मांग की। मानिकराम ने नोटिस में हिंडनबर्ग की रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा कि जनता का पैसा स्टेट बैंक और एलआईसी के जरिये अडानी ग्रुप में लॉक है। नियमित कामकाज स्थगित कर इस मुद्दे पर सदन में तत्काल चर्चा की जानी चाहिए। उन्होंने ये भी कहा कि वित्त मंत्री को नुकसान की वास्तविक स्थिति और जनता का पैसा सुरक्षित रखने के लिए सरकार की ओर से उठाए गए कदमों की जानकारी देनी चाहिए।