रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बतौर वित्त मंत्री के रूप में आज सोमवार को अपना पांचवा और आखिरी बजट पेश कर रहे हैं। सदन को संबोधित करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि प्रदेश की जनत को हमसे अपार अपेक्षाएं हैं। ये कहते हुए मुझे गर्व हो रहा है कि हम जनता की उम्मीदों पर खरे उतरें हैं।
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि कन्यादान राशि को बढ़ाकर अब 25 हजार से 50 हजार कर दिया है। बजट 2023 के लिए भूपेश बघेल का संबोधन शुरू होने से पहले सदन में भूपेश है तो भरोसा है का नारा गूंजने लगा। कांग्रेस नेताओं ने ये नारा लगाया।