Bhilai's kids shine in IIT Guwahati

Bhilai News:स्वामी आत्मानंद स्कूल के बच्चों ने आईआईटी गुवाहाटी में लहराया अपना परचम, पेट्रोल की चोरी रोकने बनाया इनोवेशन डिजाइन, जताई सीएम से मिलने की इच्छा

Bhilai News:स्वामी आत्मानंद स्कूल के बच्चों ने आईआईटी गुवाहाटी में लहराया अपना परचम, पेट्रोल की चोरी रोकने बनाया इनोवेशन डिजाइनBhilai's kids

Edited By :  
Modified Date: July 11, 2023 / 11:41 AM IST
,
Published Date: July 11, 2023 11:35 am IST

भिलाई: Bhilai’s kids shine in IIT Guwahati मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विधानसभा क्षेत्र पाटन के एक छोटे से गांव घुघुवा के बच्चों ने आईआईटी गुवाहाटी में अपना परचम लहराया। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के दो छात्रों के इनोवेशन ने उन्हें अलग पहचान दी। इन दोनों छात्रों ने एक स्मार्ट वीकल मॉडल बनाया है जिसके तहत पेट्रोलपंप में पेट्रोल की चोरी को रोका जा सकेगा। हाल ही में आईआईटी गोवाहाटी में हुए इनोवेशन डिजाइन एंड इंट्राप्रेन्योरशिप बूटकैम्प में इनके मॉडल को पहला स्थान स्थान मिला।

Read More: Gwalior News: ग्वालियर में 24 घंटे के अंदर तीसरी हत्या, कोचिंग से घर लौट रही छात्रा को बीच चौराहे मारी गोली

Bhilai’s kids shine in IIT Guwahati इस बूटकैंप के बाद उन्हें आईआईटी दिल्ली में भी इस मॉडल को दिखाने का मौका मिलेगा। छात्रों ने बताया कि इस काॅम्पिटिशन में देशभर से आई 60 टीम को हराकर उन्होंने बाजी मारी। स्कूल की शिक्षक मारिया जास्मिन ने बताया कि कल उन्होंने बच्चों के साथ कलेक्टर पुष्पेन्द्र मीणा से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि इससे पहले ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी में हुए नेशनल टेक्नोफेस्ट में बच्चों ने अपना मॉडल प्रस्तुत किया था

Read More Jabalpur News: ये है अर्जी वाले हनुमान जी, जहां होती है भक्तों की हर मनोकामना पूरी, रामलला के इस दरबार से जाता नहीं है कोई खाली हाथ

जिसमें उन्हें पहला स्थान मिला और यहीं से आईआईटी गुवाहाटी तक पहुंचने का रास्ता भी। अपने अचीवमेंट से उत्साहित इन बच्चों की इच्छा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलकर अपनी खुशियां बांटने की है। बस अब उन्हें इ्ंतजार है कि कब उनकी सीएम से मुलाकात होगी।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers