सऊदी के रेगिस्तान में भटका भिलाई का इंजीनियर, भूखे प्यासे तड़पकर हुई मौत, तीन दिनों तक खोजता रहा रास्ता

Bhilai engineer got lost in Saudi desert: शहजाद सऊदी के रेगिस्तान रुब-अल खाली में फंस गया था। वहां उसके फोन और गाड़ी के जीपीएस ने काम करना बंद कर दिया था। तीन दिन तक रेगिस्तान में भटकते रहने और तूफान में फंसकर उसकी और उसके साथ में मौजूद एक दोस्त की दर्दनाक मौत हो गई।

  •  
  • Publish Date - September 14, 2024 / 05:42 PM IST,
    Updated On - September 14, 2024 / 05:44 PM IST

भिलाई: Bhilai engineer got lost in Saudi desert भिलाई सेक्टर-7 निवासी डिप्लोमा इंजीनियर शहजाद खान की सऊदी अरब के रेगिस्तान में भटक कर मौत हो गई। शहजाद सऊदी के रेगिस्तान रुब-अल खाली में फंस गया था। वहां उसके फोन और गाड़ी के जीपीएस ने काम करना बंद कर दिया था। तीन दिन तक रेगिस्तान में भटकते रहने और तूफान में फंसकर उसकी और उसके साथ में मौजूद एक दोस्त की दर्दनाक मौत हो गई। चार दिन पहले उसके शव को सउदी अरब की सरकार ने घरवालों को सौंपा है। जिसके बाद हैदराबाद के करीमनगर में उसका अंतिम संस्कार किया गया।

read more: जूस में पेशाब मिलाकर बेचता था यह शख्स, गिरफ्तार होने पर बोला ‘आस पास नहीं थी जगह इसलिए प्लास्टिक बोतल में ही…

जीपीएस फेल हो गया

Bhilai engineer got lost in Saudi desert शहजाद खान के चाचा अमनाउल्ला ने बताया कि उन्हें 4 सितंबर को खबर मिली की उनके भतीजे शहजाद खान का शव रेगिस्तान से मिल गया है। शहजाद 7 साल से सऊदी अरब की एक टेली-कम्युनिकेशन कंपनी में सर्वेयर की जॉब करता था। अगस्त के आखिरी सप्ताह में कंपनी ने उसे सर्वे के लिए दम्मान से आगे अलफूपुफ के रेगिस्तान में भेजा था। वह गाड़ी में एक साथी के साथ निकला था। तभी वह रास्ता भटक गया। और इसी दौरान जीपीएस फेल हो गया और वे दोनों किसी से संपर्क नहीं कर पाए। जब वे रात को नहीं लौटे तो कंपनी के लोगों ने उन्हें खोजने की कोशिश की।

read more: स्टार छत्तीसगढ़िया सीजन 2 में इस हफ्ते लोकगायक कांतिकार्तिक यादव से मुलाकात, देखें रविवार 15 सितंबर शाम 6 बजे श्रवण तंबोली के साथ… 

गवर्मेंट ने हेलीकॉप्टर के जरिए तीन दिन बाद खोज निकाला

जिसके बाद वहां की गवर्मेंट ने हेलीकॉप्टर के जरिए उन्हें तीन दिन बाद खोज निकाला। इस दौरान शहजाद का पूरा शरीर रेत में दबा हुआ था और उसके शव के कुछ मीटर पीछे उसके एक और साथी का भी शव मिला। परिजनों ने बताया कि शहजाद तीन दिनों तक रास्ता खोजता रहा, लेकिन इसके कुछ समय बाद उनकी गाड़ी में तेल और फोन की बैटरी भी खत्म हो गई, जिस वजह से वे किसी से मदद नहीं मांग पाए। तीन दिन तक शहजाद और उसका दोस्त लंबे समय तक रेगिस्तान की चिलचिलाती गर्मी में बिना पानी, खाने के फंसे रहे। भूखे-प्यास रहने की वजह से उनकी तबियत बिगड़ गई और दोनों की मौत हो गई।

read more: पीएसपीबी, आरएसपीबी सीनियर पुरुष अंतर-विभागीय हॉकी चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचे

साउदी की सरकार से मुआवजे की मांग

उन्होंने बताया कि शहजाद 19 अगस्त को ड्यूटी गया था और 22 अगस्त को उसका शव वापस आया। इधर अब घरवाले शहजाद की पत्नी और उसके दो छोटे बच्चों के जीवन यापन के लिए साउदी की सरकार से मुआवजे की भी मांग कर रहे हैं। ताकि उनकी जिंदगी आराम से कट जाए। हालांकि सऊदी अरब की गवर्मेंट ने 10 दिन का समय मांगा है। अब 10 दिन बाद ही पता चलेगा कि कंपनी की ओर से क्या मदद मिल पाएगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp