भेंट-मुलाकात अभियान : कसडोल विधानसभा की जनता से रूबरू होंगे सीएम भूपेश बघेल, साहू समाज के कार्यक्रम में भी होंगे शामिल

Bhent-mulaqat campaign: छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भेंट-मुलाकात का अगला पड़ाव कसडोल विधानसभा होगा।

  •  
  • Publish Date - December 22, 2022 / 07:56 AM IST,
    Updated On - December 22, 2022 / 07:56 AM IST

रायपुर : Bhent-mulaqat campaign: छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भेंट-मुलाकात का अगला पड़ाव कसडोल विधानसभा होगा। मुख्यमंत्री आज कसडोल विधानसभा के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री सुबह 11.40 बजे रायपुर के पुलिस ग्राउंड से हेलीकॉप्टर द्वारा कसडोल विधानसभा के लिए प्रस्थान करेंगे। वे दोपहर 12.10 बजे कसडोल विधानसभा अंतर्गत ग्राम ओड़ान पहुंचेंगे। ओड़ान में 12.15 बजे से भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की शुरूआत होगी।

यह भी पढ़ें : फर्जी तरीके से धान बेचने वाला कृषक गिरफ्तार, मिली ऐसी सजा सुनकर उड़ जाएंगे होश… 

Bhent-mulaqat campaign:  इसके बाद दोपहर 1.50 बजे ओड़ान के हाईस्कूल मैदान स्थित हेलीपेड से हेलीकॉप्टर द्वारा लाहोद के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 2.05 बजे नए पुलिस लाईन मैदान स्थित हेलीपेड (खम्हारडीह) लाहोद पहुंचेंगे। दोपहर 2.45 बजे से 4.15 बजे तक लाहोद में ग्रामीणजनों से भेंट-मुलाकात करेंगे। 4.20 बजे लाहोद से हेलीकॉप्टर द्वारा कसडोल के लिए प्रस्थान करेंगे।

यह भी पढ़ें : नियमितिकरण की मांग और सीधी भर्ती के विरोध में आज प्रदर्शन करेंगे कर्मचारी, चरमरा सकती है व्यवस्था 

Bhent-mulaqat campaign:  मुख्यमंत्री शाम 4.40 बजे से 5.10 बजे तक कसडोल में आयोजित जिला साहू संघ के शपथ ग्रहण समारोह एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन में शामिल होंगे। वहीं शाम 6 बजे से 8 बजे तक विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों से भेंट करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री कसडोल से कार द्वारा रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें