भानूप्रतापपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांकेर पहुंच गए हैं आज वे कांग्रेस प्रत्यशी सावित्री मंडावी के नामांकन में शामिल होंगे। इस दौरान एक सभा का अयोजन किया जा रहा है, CM भूपेश बघेल कांग्रेस की सभा में पहुंच चुके हैं। कांग्रेस की इस सभा में 7 मंत्री, 30 से ज्यादा विधायक मौजूद हैं। सभा में PCC चीफ मोहन मरकाम मौजूद हैं। यहां से ही कांग्रेस की नामांकन जुलूस निकलेगा।
सभा को संबोधित करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस इस चुनाव में ज्यादा वोट से जीतेगी, कांग्रेस सरकार ने अपने वादों को पूरा किया है, आदिवासी हितों के लिए हमने काम किया है, हम आय में वृद्धि करने का काम कर रहे हैं, राज्य की संस्कृति को बढ़ाने का काम किया है।
बता दें कि भानुप्रतापपुर उपचुनाव में आदिवासी समाज के अध्यक्ष जीवन ठाकुर ने भी नामांकन दाखिल किया है, जीवन ठाकुर का दावा भी सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि 15 से 20 प्रत्याशी नामांकन दाखिल करेंगे।
इधर पूर्व सांसद और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ आदिवासी नेता नंदकुमार साय ने कहा कि वे खुद आदिवासी समाज के लोगों से बातचीत करेंगे। साथ उन्होंने यह बात भी स्वीकार की है कि भानुप्रतापपुर उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी को लेकर सहानुभूति तो है लेकिन इसके अलावा सरकार के 4 साल के कार्यकाल के भी बहुत से मुद्दे हैं। उनको वे भानुप्रतापपुर की जनता तक पहुंचाएंगे।
read more: Bhilai में लापरवाही पर Health Department का बड़ा Action | 3 Doctors और 3 सहयोगी को हटाने के निर्देश
धान के साथ-साथ सब्जी और फलों का कटोरा भी बनेगा…
10 hours ago