Bhanupratpur by-election: रायपुर। भानुप्रतापपुर उपचुनाव को लेकर आज सुबह एक बड़ी खबर सामने आ रही है, छत्तीसगढ़ भाजपा ने आज अपने प्रत्याशी का नाम घोषित कर दिया है, मिली जानकारी के अनुसार ब्रह्मा नेताम को उम्मीदवार बनाया गया है। ब्रह्मानंद नेताम पूर्व में भी विधायक रह चुके हैं।
बता दें कि 17 नवंबर को भाजपा और कांग्रेस दोनों नामांकन फार्म दाखिल करेंगे। भाजपा प्रत्याशी के नामांकन में पूर्व सीएम रमन सिंह और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव शामिल होंगे।
BJP releases a list of candidates for Lok Sabha and Vidhan Sabha by-polls. pic.twitter.com/57rRtbgUgN
— ANI (@ANI) November 15, 2022
इधर कांग्रेस नेताओं की बात करें तो स्व. मनोज मंडावी की पत्नी साबित्री मंडावी ने बीते दिन नामांकन फार्म खरीदा है, हालाकि अभी कांग्रेस ने उन्हे अपना अधिकृत प्रत्याशी नहीं बनाया है लेकिन यह माना रहा है कि उन्हे कांग्रेस मौका दे सकती है।
read more : Bhanupratpur by-election: आज होगा भाजपा प्रत्याशी के नाम का ऐलान, इन तीन नामों में से एक पर लगेगी मुहर
भानुप्रतापपुर से बीजेपी ने ब्रम्हानंद नेताम को प्रत्याशी घोषित || Live
@drramansingh | @brijmohan_ag | @BJP4CGState | @INCChhattisgarh | #Chhattisgarh | #CGNews https://t.co/L8dGpg6jjY
— IBC24 News (@IBC24News) November 15, 2022