शेयर मार्केट में इंवेस्ट करने वाले सावधान! रायगढ़ में महिला से 81 लाख की ठगी, एक आरोपी गिरफ्तार

woman was cheated of Rs 81 lakh in Raigarh: रायगढ़ में शेयर मार्केट में पैसे इंवेस्ट कराने का झांसा देकर एक महिला से 81 लाख रुपए की ठगी कर ली गई है। हालांकि महिला की शिकायत के बाद पुलिस की तत्परता से आरोपियों को राजस्थान से धर दबोचा गया।

  •  
  • Publish Date - July 6, 2024 / 05:58 PM IST,
    Updated On - July 6, 2024 / 05:58 PM IST

रायगढ़। woman was cheated of Rs 81 lakh in Raigarh रायगढ़ जिले में साइबर ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ठग नित नए तरीकों से ठही की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। इसी कड़ी में रायगढ़ में शेयर मार्केट में पैसे इंवेस्ट कराने का झांसा देकर एक महिला से 81 लाख रुपए की ठगी कर ली गई है। हालांकि महिला की शिकायत के बाद पुलिस की तत्परता से आरोपियों को राजस्थान से धर दबोचा गया।

दरअसल, रायगढ़ शहर के चक्रधर नगर इलाके में रहने वाली एक महिला को अनजान शख्स ने व्हाट्सअप ग्रुप में जोड़ दिया था। जिसमें शेयर मार्केट में रकम जमा करने पर रकम की अच्छी ग्रोथ के स्क्रीन शाट्स भेजे जा रहे थे। मैसेज से प्रभावित होकर महिला ने भी अपोलो बिजनेस स्कूल नामक कंपनी में 81 लाख रुपए इंवेस्ट कर दिए।

शेयर का भाव बढ़ने पर महिला ने जब उसे बेचने का प्रयास किया तो उन्हें पता चला कि जिस कंपनी में उसने पैसे लगाए हैं वो कंपनी ही फर्जी है। पीड़िता ने जब फर्म में काल किया तो फर्म ने बताया कि उनका कोई व्हाट्सअप ग्रुप भी नहीं है।

मामले की शिकायत पीड़ित ने चक्रधर नगर थाने में की। जिसके बाद पुलिस को राजस्थान में आरोपियों का सुराग मिला। आरोपियों ने राजस्थान के मनु में पंजाब नेशनल बैंक में ट्रांजेक्शन किया था। जांच में जुटी पुलिस ने राजस्थान के अलवर से आरोपी दीनबंधु गुप्ता को गिरप्तार किया है। इस मामले में उसके अन्य आरोपी अभी फरार हैं। पुलिस ने आरोपियों के बैंक अकाउंट को भी होल्ड कराया है। पुलिस मामले में जांच की बात कह रही है।

read more:  Jio OTT Plan: जियो यूजर्स को जोरदार झटका… कीमत में बढ़ोतरी के साथ बंद किए ओटीटी वाले ये प्लान, यहां देखें लिस्ट 

read more: Bhojpuri Video : बेडरूम में एक्ट्रेस को अकेला पाकर खुद को रोक न पाए खेसारी लाल, पलंग पर लिटाकर किया खुल्लम खुल्ला ऐसा काम, वारयल हो रहा वीडियो..