Crop Spoiled Due To Rain
मोहन पटेल, बेमेतरा।
Crop Spoiled Due To Rain: बेमौसम बारिश से किसानों की परेशानी बढ़ा दी है। धान की फसल के साथ सब्जी भाजी खेती करने वाले किसान को भी नुकसान हुआ है। बता दें की बेमौसम बारिश से धान,सब्जी भाजी के खेती के साथ टमाटर, मेथी की खेती करने वाले किसानों को अचानक बारिश से नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। परेशान किसान ने बताया कि बेमौसम बारिश से काफ़ी नुकसान हुआ है टमाटर में फूल लगे थे वह झड़ गए और ब्लास्ट बीमारी लगने लगी है। साथ ही मेथी कि फसल जमीन में सो गई है जिसके चलते नुकसान हुआ है।
Crop Spoiled Due To Rain: किसानों का कहना है कि कुछ फसल को नुकसान हुआ है तो कुछ फसल गोभी, भाटा, भिंडी को फायदा भी हुआ है। बारिश से धान के खेत में कटाई बंद हो गई है क्योंकि बारिश से मिट्टी गिली होने के कारण हार्वेस्टर खेत में नहीं जा पा रहा है और धान केंद्रों में भी बारिश के वजह से टोकन नहीं काटा जा रहा है। फिलहाल बता दें कि मौसम अभी भी ख़राब है। मिट्टी गीली होने से धान की कटाई बंद हो गई है।