बेमेतरा। जिले की चंदनु थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रुसे में 2 मासूम बहनों की पानी में डूबने से मौत हो गई। दरअसल यह घटना बीते दिनों शाम की है, जहां पर परिजनों को बिना बताए तीन बहने ग्राम के बाहर ही नाले में नहाने गई थी। नाले में अधिक गहराई होने से दो सगी बहने सीता साहू उम्र 6 साल और देविका साहू उम्र 8 की डूबने से मौत हो गई। साथ में नहाने गई उनकी छोटी बहन ने इसकी सूचना परिजन को दी।
read more: मनरेगा में खुदाई के दौरान जमीन से निकला अद्भुत चीज, उमड़ पड़ी भारी भीड़
मृतक मासूमो की आज सुबह पोस्टमार्डम के बाद शव परिजन को सौपा गया। मामले में गंभीरता दिखाते हुए संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे ने शासन से मिलने वाले आर्थिक सहायता की राशि को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया। नवागढ़ SDM उमाशंकर बंदे को साथ लेकर मृतक के परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे, जहां संसदीय सचिव बंजारे ने मृतक के पिता को छत्तीसगढ़ शासन के आपदा प्रबंधन आरबीसी 6-4 के तहत मिलने वाले राशि 8 लाख का चैंक मृतक के पिता को दिया। IBC24 से मोहन पटेल की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
CM Yogi on Waqf Board: वक़्फ़ मामले में योगी के…
8 hours ago