Bemetara News
मोहन पटेल, बेमेतरा।
Bemetara News: बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र में एक ऐसे व्यक्ति है जिन्होंने 5 साल पूर्व प्रण लिया था कि भाजपा की सरकार आने के बाद ही जूता चप्पल पहनूंगा। वहीं छत्तीसगढ़ में आज विधायक दल की बैठक गई जिसमें कुनकुरी विधायक विष्णु देवा साय को छत्तीसगढ़ का नया मुखयंत्री बनाया गया। जिसे लेकर कोमल साहू ने बजरंगबली मंदिर में माथा टेका।
Bemetara News: बेमेतरा जिला क्षेत्र के ग्राम सांकरा के रहने वाले कमल साहू ने बताया कि डॉ. रमन सिंह भाजपा की सरकार था जब वह 2018 में चुनाव हार गया, जिसके बाद कमल साहू ने हार के बाद प्रण लिया कि जब तक भाजपा फिर से चुनाव जीत कर नहीं आएगी तब तक पैर में जूता चप्पल नहीं पहनूंगा। जिसके बाद अब जैसे ही 2023 का चुनाव जीत कर भाजपा की सरकार बनी तो कमल साहू के सभी साथी ने उनको जूता दुकान ले गए और उन्हें जूता पहनाया गया। इसके साथ ही कमल ने सभी जनता और अपने मित्रों को जीत कि बधाई दिए।