बेमेतरा। जिले के देवकर पुलिस चौकी इलाके के डेहरी रोड के पास एक फार्म हाउस के सामने दो लोगों की निर्मम हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। देवकर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।
आप को बता दें कि देवकर चौकी इलाके के डेहरी रोड पर बीते देर रात एक फार्म हाउस के पास बचेडी निवासी विनोद यादव और सुरेश धुर्वे देर रात देवकर से अपने गांव जा रहे थे, वही पुरानी रंजिश को लेकर रास्ते में घात लगाए बैठे गांव के आरोपी बद्री नाथ यादव ने रास्ता रोककर लाठी से ताबड़तोड़ हमला करते हुए निर्मम हत्या कर दी थी।
मामले की सूचना मिलने पर देवकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर पंचनामा कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए मरचुरी साजा भेजवाया गया। घटना स्थल से आरोपी को गिरफ्तार कर घटना के संबंध में पुछताछ कर पुलिस ने विवेचना में जुट गई है।