Show cause notice issued to 4 district CEOs and senior agriculture officers

Bemetara News: मुख्यमंत्री की ड्रीम प्रोजेक्ट योजना में कोताही..! जिले के चारों जनपद सीईओ एवं वरिष्ठ कृषि अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी

Show cause notice issued to 4 district CEOs and senior agriculture officers मुख्यमंत्री की ड्रीम प्रोजेक्ट योजना में कोताही..! जिले के चारों जनपद सीईओ एवं वरिष्ठ कृषि अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी

Edited By :  
Modified Date: March 1, 2023 / 06:44 PM IST
,
Published Date: March 1, 2023 6:43 pm IST

Show cause notice issued to 4 district CEOs and senior agriculture officers: बेमेतरा। खबर बेमेतरा जिले के चारों ब्लाक की है। यहां साजा विधानसभा क्षेत्र का जहां पर गौठनों की स्थिति को लेकर जनपद सीईओ कांति ध्रुव एवं साजा के एल एस ध्रुव,बेमेतरा के चंद्र प्रकाश पात्रे सहित चारों ब्लॉक के सीईओ को नोटिस जारी किए हैं। आपको बता दें कि शासन की महत्वकांक्षी योजना है, जो पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में संचालित है जिसकी नियमित समीक्षा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा स्वयं किया जा रहा है, वही पंचायत मंत्री के क्षेत्र के गौठानों में सेठ नहीं लगे हैं।

read more: आशिक के साथ मिलकर किया ऐसा काम, फिर खुद जाकर लिखवा दी गुमशुदगी की रिपोर्ट, सर चकराकर रख देगी पत्नी की काली करतूतें

आलम यह है कि कलेक्टर ने जिले के सभी गोठानो मे यही स्थिति बताई, वही सैड नहीं होने से चारों ब्लॉक के सीईओ को नोटिस जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि पंचायत मंत्री के ही विधानसभा क्षेत्र में ऐसी स्थिति है, तो सोचने वाली बात यह है कि पूरे छत्तीशगढ़ में क्या होगा। शासन की ड्रीम प्रोजेक्ट का पोल खुल रहा है। इसके साथ ही प्रोजेक्ट खटाई में दिखाई देने लगा है। खास बात तो यह है कि साजा क्षेत्र कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के गृह विधानसभा क्षेत्र है, वही साजा जनपद पंचायत के सीईओ कांति ध्रुव को भी नोटिस जारी हुआ है।

read more: Bemetara News: गिरफ्तारी के डर से पूर्व सरपंचों ने जमा किए गबन के पैसे, 11 लोगों को जारी हुआ था नोटिस

बेमेतरा ब्लाक में 210 ,साजा में 141 ,बेरला में 130 एवम नवागढ़ में 128 गौठान है। कुल मिलाकर 609 गौठान है और चारो ब्लाकों में लगभग सभी में स्थिति है। सिर्फ साजा विधान सभा के गौठनों को लेकर बताया जा रहा है कि 3 करोड़ से ज्यादा खर्च होने के बाद भी ये स्थिति है। उन्होंने ये भी बताया कि अधिकारी एसी में बैठ कर बंदरबांट कर रहे हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें