Police force deployed in Biranpur even on the 8th day

Bemetara Violence Update: 8वें दिन भी बिरनपुर में पुलिस बल तैनात, किसी भी समाज के नेता-पदाधिकारी को आने की अनुमति नहीं

8वें दिन भी बिरनपुर में पुलिस बल तैनात, किसी भी समाज के नेता-पदाधिकारी को आने की अनुमति नहीं Police force deployed in Biranpur even on the 8th day

Edited By :  
Modified Date: April 16, 2023 / 09:17 AM IST
,
Published Date: April 16, 2023 9:17 am IST

बेमेतरा। बेमेतरा जिले के बिरनपुर बवाल मामले में आज 8वें दिन भी भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात है। बता दें कि अभी भी बिरनपुर में IG, कलेक्टर, SP मौजूद है, वहीं किसी भी समाज के नेता और पदाधिकारी को आने की अनुमति नहीं दी गई है।

READ MORE: खत्म हुआ अतीक का आतंक, दर्ज थे 100 से ज्यादा FIR, ऐसा रहा राजनीतिक सफर

दरअसल, जिले के बिरनपुर गांव में कल दो समुदाय के लोगों के बीच विवाद हो गया था । दोनों समुदाय के बीच का विवाद इतना गहराया कि झड़प में एक की मौत हो गई, जिसके बाद पुलिस को यहां धारा 144 लागू करना पड़ा। पुलिस ने गांव को छावनी में तब्दील कर दिया। दो समुदाय के बीच किसी भी प्रकार का कोई विवाद ना हो। इसके साथ ही किसी भी समाज के नेता और पदाधिकारी को आने की अनुमति नहीं दी गई है, उसके लिए बड़ी संख्या में आज 8वें दिन भी पुलिस बल तैनात किए गए है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

 
Flowers