Officials engaged in sabotaging the government's dream project

Bemetara News: सरकार की ड्रीम प्रोजेक्ट को पलीता लगाने में लगे अधिकारी, कृषि मंत्री के क्षेत्र में सामने आई ये लापरवाही

सरकार की ड्रीम प्रोजेक्ट को पलीता लगाने में लगे अधिकारी, कृषि मंत्री के क्षेत्र में सामने आई ये लापरवाही Officials engaged in sabotaging the government's dream project

Edited By :  
Modified Date: March 2, 2023 / 04:37 PM IST
,
Published Date: March 2, 2023 4:36 pm IST

Officials engaged in sabotaging the government’s dream project: बेमेतरा। अधिकारी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट गौठान निर्माण योजना को पलीता लगाने में लगे हैं। कृषि और पंचायत मंत्री के गृह क्षेत्र में इस योजना का हाल बेहाल है। 3 करोड़ से अधिक राशि खत्म होने के बाद भी गौठानो में अव्यवस्था दिख रही है। छत्तीसगढ़ सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट नरवा ,गरवा , घुरवा और बारी के क्रियान्वयन को लेकर जिम्मेदार अधिकारी सुस्त नजर आ रहे हैं। या यूं कहें अधिकारी योजना को पलीता लगाने में लगे हुए हैं।

read more: सड़क किनारे इस हालत में मिला पंचायत सचिव का शव, गांव में मचा हड़कंप

कुल 609 गौठानों में शेड निर्माण अपूर्ण

दरअसल कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा ने बेमेतरा जिला अन्तर्गत विकासखण्ड साजा के जनपद पंचायत सीईओ कांति ध्रव, बेमेतरा के चंद्रप्रकाश पात्रे, बेरला के स्वप्निल ध्रुव, नवागढ़ के एम.एल.मण्डावी को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। गोधन न्याय योजना छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके अन्तर्गत बेमेतरा जिले के विकासखण्ड साजा में 141, बेमेतरा में 210, बेरला में 130 व नवागढ़ में 128 कुल 609 गौठानों में शेड निर्माण अपूर्ण है।

read more: आश्रम में नाबालिग बालिका के साथ घिनौनी हरकत, इस बात को लेकर की मारपीट फिर मुंह में डाली जलती हुई लकड़ी

5 करोड़ से अधिक राशि से शेड निर्माण होने है

Officials engaged in sabotaging the government’s dream project: इसी प्रकार निर्मित गौठानों में अधोसंरचना निर्माण के अन्तर्गत वर्मी कम्पोस्ट टांके में शेड निर्माण नहीं होने के कारण वर्मी कम्पोस्ट खाद उत्पादन में प्रगति नहीं आ रही है। जिसके कारण शासन की महत्वाकांक्षी योजना का सफल क्रियान्वयन नहीं हो पा रहा है। कृषि मंत्री और पंचायत मंत्री रविन्द्र चौबे के गृह जिले में गोठनो की स्थिति का यह हाल । बेमेतरा जिले के साजा जनपद में ही गौठान में 3 करोड़ से अधिक की राशि खर्च किया जा चुका है और वही 5 करोड़ से अधिक राशि से शेड निर्माण होने है जो अभी भी अपूर्ण है। वही जिले में गौठान निर्माण के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च के बाद भी गौठानो निर्माण में आधे अधूरेनजर आ रहे है ।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers