मोहन पटेल, बेमेतरा।
CG Election Result 2023: 3 दिसंबर को विधानसभा चुनाव की मतगणना होगी जिसको लेकर बेमेतरा कलेक्टर पी एस एल्मा ने अधिकारियों की बैठक की और सभी को दिशा निर्देश दिए, साथ ही उन्होंने बताया कि 2 दिसंबर को मतगणना की तैयारी को लेकर रिहर्सल किया जाएगा कि किस प्रकार से VVPAD मशीनों को मतगणना स्थल लाया जाएगा और किस प्रकार से उसकी मतगणना की जाएगी । मतगणना के लिए सभी विधानसभा में 14 – 14 टेबल होंगे, जिस पर मतगणना किया जाएगा इस दौरान मंडी प्रांगण परिषद के अंदर किसी भी अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश निषेध रहेंगे और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
CG Election Result 2023: बता दें की बेमेतरा जिले में तीन विधानसभा साजा बेमेतरा और नवागढ़ आते हैं, जिसमें शेष साजा वीआईपी सीट आते हैं जहां कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे चुनाव लड़ रहे हैं तो उनके अगेंस में भाजपा से ईश्वर साहू मैदान में रहे , वहीं नवागढ़ में सतनामी समाज के धर्मगुरु कैबिनेट मंत्री गुरु रुद्र कुमार मैदान में है तो उसके प्रतिद्वंदी के रूप में उनके ही चेले पूर्व मंत्री दयाल दास बघेल सामने रहे जबकि बेमेतरा में आशीष छाबड़ा को दूसरी बार कांग्रेस ने मौका दिया है। तो वहीं भाजपा ने युवा चेहरा के रूप में दीपेश साहू को मैदान में उतारा था 3 दिसंबर को मतगणना के दौरान प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला भी होगा ।