Cabinet Minister Ramvichar Netam critical in road accident: बेमेतरा: छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम का एक्सीडेंट हो गया है। इस घटना में उनको हाथ और सिर पर चोट आई है। मंत्री राम विचार नेताम की हालत गंभीर है, जबकि गाड़ी बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा बेमेतरा के जेवरा के पास हुआ है।
दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद मंत्री रामविचार नेताम की गाड़ी को रायपुर लाया जा रहा है। मंत्री रामविचार नेताम को रामकृष्ण हॉस्पिटल में एडमिट कराया जा रहा है। बताया जा रहा है कि मंत्री नेताम कवर्धा से लौट रहे थे, तभी नेशनल हाइवे 30 में बेमेतरा के पास हादसा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार धनेली से रायपुर रामकृष्ण हॉस्पिटल तक ग्रीन कॉरीडोर बना दिया गया है। बताया जा रहा है कि मंत्री रामविचार नेताम की गाड़ी को एक तेज रफ्तार पिकअप ने जोरदार ठोकर मारी है, जिससे गाड़ी के परखच्चे उड़ गए हैं। वहीं बताया जा रहा है कि मंत्री रामविचार नेताम खतरे से बाहर हैं।
कैबिनेट के हमारे वरिष्ठ साथी श्री रामविचार नेताम जी के कार दुर्घटना में चोटिल होने की सूचना प्राप्त हुई है।
प्रभु श्रीराम से उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।@RamvicharNetam
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) November 22, 2024
छत्तीसगढ़ में 10 नक्सली ढेर: बस्तर के IG पी. सुंदरराज ने कहा, “सुकमा जिले के दक्षिणी क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी के बारे में इनपुट मिले थे। ऑपरेशन के लिए DRG बल को भेजा गया था। आज, 22 नवंबर को सुबह करीब 10 बजे DRG और नक्सलियों के बीच कई बार गोलीबारी हुई। मुठभेड़ के बाद जब इलाके की तलाशी ली गई तो 10 नक्सलियों के शव बरामद किए गए। AK-47, SLR, INSAS जैसे स्वचालित और अर्ध-स्वचालित हथियार बरामद किए गए। आस-पास के इलाकों में अभी भी तलाशी जारी है। अतिरिक्त बल को सुदृढ़ीकरण के लिए भेजा गया है…”
पीएम मोदी दिल्ली के लिए रवाना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों नाइजीरिया, ब्राजील और गुयाना की यात्रा पूरी करने के बाद दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं। पीएम मोदी ने अपने दौरे की शुरुआत नाइजीरिया से की थी। इसके बाद वो जी-20 समिट में हिस्सा लेने के लिए ब्राजील पहुंचे थे और फिर वहां से गुयाना की यात्रा की थी।
कोल्हापुर में छात्र की मौत: कोल्हापुर में एक छात्र पर स्कूल का गेट गिर गया और उसकी मौत हो गई। कोल्हापुर के करवीर तालुका के केरले गांव की घटना है। कुमार हाई स्कूल के 6वीं कक्षा के छात्र स्वरूप माने की मौत हुई है। लोहे का गेट जंग लगने से खराब हो गया था और इसकी शिकायत भी दी गई थी, लेकिन भारी भरकम गेट मासूम पर गिर गया। गेट बच्चे के सिर में लगा। मृत बच्चे को सीपीआर अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया था, लेकिन इलाज से पहले ही बच्चे की मौत हो गई। दोपहर के भोजन के लिए जाते समय हादसा हुआ।