Reported By: Mohan Patel
, Modified Date: March 20, 2024 / 01:48 PM IST, Published Date : March 20, 2024/1:46 pm ISTबेमेतरा।Bemetara News: 3 दिनों से लगातार हो रुक रुक कर हो रही बेमौसम बारिश के साथ ओलावृष्टि के चलते चना और सब्जी की फसलों को काफी नुकसान हुआ। किसानों की मेहनत पर मौसम ने कहर बरसाया है। जिले में लगातार तीन दिनों से हो रही रुक-रुक के बारिश और तूफान ओलावृष्टि के कारण में खेतों में लगे सब्जी की फसल और ओनहरी की फसल को भारी मात्रा में नुक्सान हुआ है किसान खेतों में चना गेहूं की फसल के साथ-साथ सब्जी भी लगाए थे लेकिन, बारिश और ओलावृष्टि के कारण बर्बाद हो गया है।
Bemetara News: ऐसा नहीं है कि इन्हीं किसानों को नुकसान हुआ है जिले में इससे पहले लगातार बारिश और ओलावृष्टि हुआ था जिसमें किसानों को काफी नुकसान हुआ था ये दूसरी बार बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई है। वहीं किसान अब प्रशासन से राहत मुआवजे की मांग कर रहा है। कलेक्टर ने कहा कि ओलावृष्टि से किसानों को क्षति हुआ है जिसके लिए एस डी एम तहसीलदार को निर्देशित कर दिया गया है जिससे किसानों को राहत मुवावजा मिलेगा।