मोहन पटेल, बेमेतरा:
Bemetara Vidhansabha Chunav 2023: शांतिपूर्ण पूर्ण मतदान के बाद जिले में स्ट्रांग रूम में रखे गए ईवीएम मशीन। दुर्ग जिले में आने वाले साजा और बेमेतरा विधानसभा के 123 वोटों की मशीन भी बेमेतरा पहुंचे। इस बार सुरक्षा में पूरे जिले में 2500 केंद्रीय और राज्य फोर्स की जवानों की ड्यूटी लगाए गए थे। स्ट्रांग रूप की सुरक्षा में केंद्रीय फोर्स की एक कम्पनी मौजूद रहेंगे। साथ ही स्थानीय पुलिस भी सुरक्षा के लिए तैनात रहेगी। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे से भी रख सुरक्षा पर नजर जाएगी।
दो लेयर में की गई सुरक्षा व्यवस्था
बता दें कि बेमेतरा जिले में आने वाले तीनों विधानसभा साजा बेमेतरा और नवागढ़ के EVM मशीन स्ट्रांग रूम में रखे जा रहे हैं जिसमें दुर्ग जिले में आने वाले 123 पोलिंग बूथ के EVM मशीन भी बेमेतरा पहुंच चुके हैं जिसको स्ट्रांग रूम में रखने के बाद सील बंद किया जाएगा। वहीं स्ट्रांग रूम की सुरक्षा को लेकर केंद्रीय फोर्स की एक कंपनी तैनात रहेंगे तो साथ ही दो लेयर में इसकी सुरक्षा की जाएगी।
Bemetara Vidhansabha Chunav 2023: इसके साथ ही बैरिकेड से आगे किसी भी अनाधिकृत लोंगो को प्रवेश नहीं दिया जाएगा और सीसीटीवी के माध्यम से भी सुरक्षा पर पुख्ता नजर रखी जाएगी। वहीं बता दें कि जिले में इस बार हुए विधानसभा चुनाव में केंद्रीय फोर्स और राज्य के 2500 जवानों की तनाती की गई थी जो सुरक्षा में लगे हुए थे वह इस बार पूरे जिले में 79.51% मतदान रहा। जिनका फैसला 3 दिसंबर को मतगणऩा के बाद विजेताओं का होगा फैसला।
Follow us on your favorite platform: