Bemetara MLA Dipesh Sahu attacked, Petrol Filled Bottle Thrown at Him

Attack on Dipesh Sahu: छत्तीसगढ़ के इस विधायक पर हमला, कार्यक्रम के दौरान फेंकी गई पेट्रोल भरी बोतल, सुरक्षा पर खड़े हो रहे सवाल

छत्तीसगढ़ के इस विधायक पर हमला, कार्यक्रम के दौरान फेंकी गई पेट्रोल भरी बोतल, Bemetara MLA Dipesh Sahu attacked, Petrol Filled Bottle Thrown at Him

Edited By :   |  

Reported By: Mohan Patel

Modified Date: December 24, 2024 / 01:39 PM IST
,
Published Date: December 24, 2024 1:06 pm IST

बेमेतराः Bemetara MLA Dipesh Sahu attacked छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां भाजपा विधायक दीपेश साहू पर जानलेवा हमले की कोशिश की गई है। गुरु घासीदास जंयती कार्यक्रम के दौरान उन पर पेट्रोल से भरी बोतल फेंकी गई है। हालांकि यह बोतल साउंड ऑपरेटर युवक की सिर पर लगी है। युवक के सिर पर गंभीर चोट लगी है। उसे लहूलुहान हालत में प्राथमिक उपचार के लिए डॉक्टर के पास ले गया। इस घटना में विधायक साहू बाल-बाल बच गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Read More : Today News and Live Update 24 December 2024: दिल्ली चुनाव के लिए आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट, CEC बैठक में 35 सीटों पर हुई चर्चा 

Bemetara MLA Dipesh Sahu attacked मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को जिला मुख्यालय से लगभग 7 किलोमीटर दूर ग्राम चारभांठा में गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम आयोजित किया गया था। बेमेतरा विधायक दीपेश साहू लगभग 10 से 11 बजे के बीच बतौर मुख्य अतिथि इस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। अतिथियों का स्वागत चल ही रहा था कि मंच के बाजू से अचानक किसी ने शराब की बोतल में पेट्रोल भरकर उनके ऊपर फेंक दिया। हालांकि यह बोतल साउंड ऑपरेटर युवक की सिर पर लगी। उसे लहूलुहान हालत में प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। यदि विधायक पर यह बोतल लगती तो बड़ी घटना हो सकती थी।

Read More : MP Sidhi News: देवर ने अपनी ही मृत भाभी के कब्र के साथ किया ऐसा काम, 39 दिन पहले हुई थी महिला की मौत

हमले के बाद अब विधायक की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। घटना की जानकारी होते ही मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

प्वाइंट्स में समझे पूरी खबर

1. छत्तीसगढ़ के किस विधायक पर हमला किया गया?

यह हमला छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के भाजपा विधायक दीपेश साहू पर किया गया। हमला गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम के दौरान हुआ था।

2. हमलावर ने विधायक पर किस तरह का हमला किया?

हमलावर ने पेट्रोल से भरी बोतल फेंकी थी, लेकिन यह बोतल विधायक साहू पर न लगकर साउंड ऑपरेटर युवक के सिर पर लगी, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

3. हमले के बाद क्या हुआ?

हमले के बाद युवक को लहूलुहान हालत में अस्पताल भेजा गया। घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

4. इस घटना में विधायक की सुरक्षा पर क्या सवाल उठ रहे हैं?

हमले के बाद विधायक की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि अगर पेट्रोल भरी बोतल विधायक पर लगती, तो बड़ी घटना हो सकती थी।

5. हमले के बाद पुलिस ने क्या कदम उठाए हैं?

हमले के बाद पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की है और हमलावरों की पहचान करने के प्रयास जारी हैं।

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers