रायपुरः छत्तीसगढ़ के किसानों को राज्योत्सव के मौके पर यानि एक नवंबर को बड़ा तोहफा मिलने वाला है। राज्य सरकार इस दिन किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तीसरे क़िस्त जारी करेंगी। सीएम भूपेश ने इसकी जानकारी दी है।
READ MORE : चलती कार से पत्नी को धक्का देकर फरार हुआ पति, सामने आई ये वजह
बता दें कि राज्य सरकार राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत खरीफ मौसम में कृषि एवं उद्यानिकी फसल उत्पादक कृषकों को प्रति वर्ष नौ हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि देती है। इसकी शुरूआत 21 मई 2020 को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर की गई थी। इस योजना के तहत किसानों को चार किश्तों में किसानों को राशि दी जाती है।