Pendra News: आंगनबाड़ी में खेल रहे बच्चों पर मधुमक्खी ने किया हमला, अस्पताल में इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत

Pendra News: आंगनबाड़ी में खेल रहे बच्चों पर मधुमक्खी ने किया हमला, अस्पताल में इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत Bee attacked children playing in Anganwadi

  •  
  • Publish Date - August 11, 2023 / 02:31 AM IST,
    Updated On - August 11, 2023 / 02:49 PM IST

This browser does not support the video element.

शरद अग्रवाल, पेंड्रा :   

Bee attacked children  आंगनबाड़ी केंद्र के सामने मधुमक्खी के हमले से 5 वर्षीय छात्र ऋषभ की दर्दनाक मौत हो गई। आंगनबाड़ी के अंदर छाता बनाकर रह रहे मधुमक्खी ने दो बच्चों पर हमला किया आंगनबाड़ी सहायिका के मौजूद होने के बावजूद छात्र को नहीं बचाया गया बाद में छात्र की मां ने दौड़कर बच्चे को मधुमक्खी के हमले से छुड़ाया और अस्पताल लेकर गई जहां इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई। मामला गौरेला विकासखंड की दौजरा गांव के ऊपरपारा आंगनवाड़ी का है जहाँ आंगनबाडी के टॉयलेट के अंदर खतरनाक मधुमक्खियों का एक बड़ा छाता था। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुपरवाइजर सहित विभाग ने पूरी तरह अनदेखी करते हुए उसको उसी के हाल में छोड़ दिया था।

Read More: Bhilai News: बाउंड्रीवॉल के पास फंदे से लटका मिला शव, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

बीते 9 अगस्त को दोपहर के वक्त जब 5 वर्षीय ऋषभ आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले अन्य बच्चों के साथ आंगनबाड़ी के सामने खेल रहा था तभी मधुमक्खियों ने छात्रों पर हमला कर दिया। मधुमक्खी के हमले के बाद सारे बच्चे भाग गए पर ऋषभ और लक्ष्य मधुमक्खियां के हमले की वजह से गिर गए। इस दौरान लगातार मधुमक्खियां का झुंड ऋषभ और लक्ष्य के सिर हाथ पैर में काटता रहा मधुमक्खियां के डंक से पीड़ित ऋषभ लगातार चीख पुकार करता रहा।

Read More: Dongargarh News: आगामी चुनाव को देखते हुए पुलिस ने शुरू किया ये अभियान, संदिग्धों की जानकारी के लिए लोगों से की ये अपील

Bee attacked children  आंगनबाड़ी के सामने थोड़ी ही दूर पर मौजूद बच्चों की मां ने अपने बेटे ऋषभ की चीख पुकार सुनी तो बेटे को बचाने दौड़ पड़ी और खुले हाथों से ही बच्चे को उठाकर भागकर और अपने आंचल से मधुमक्खियां हटाकर उसे छुपा ली इस दौरान मधुमक्खियां ने उसकी मां को भी काटा पर मां बच्चे को लेकर भाग निकली। घायल ऋषभ को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें