Bastar news: एक बार फिर शव दफनाने को लेकर गांव में बवाल, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

एक बार फिर शव दफनाने को लेकर गांव में बवाल, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात Uproar in the village once again over the burial of the dead body

  •  
  • Publish Date - May 13, 2023 / 06:57 PM IST,
    Updated On - May 13, 2023 / 06:57 PM IST

बस्तर। जिले में ईसाई समुदाय और ग्रामीणों के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। तोकापाल के ग्रामीण इलाकों में आए दिन इस तरह के विवाद सामने आ रहे हैं। हाल ही में एक महिला के शव को गांव में दफनाने से रोकने के बाद से जगदलपुर कब्रिस्तान लाया गया तो वहीं दूसरे युवक का शव मरचुरी में रखा गया है। बीते 24 घंटों से तोकापाल के दोनों गांव में तनाव का माहौल है, जहां पुलिस को भी तैनात किया गया है।

read more:  दलपत सागर में करोड़ों रुपये खर्च करने के बावजूद टस से मस नहीं हो रही जलकुंभी

जानकारी के मुताबिक, परपा क्षेत्र के ग्राम एराकोट पांडु पारा में रहने वाले युवक की लाश पास के जंगल में फांसी के फंदे पर झूलती मिली। इसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम करवाया, लेकिन जब दफनाने की बात आई तो धर्म के आधार पर विवाद शुरू हो गया।

read more: अपनी ही नाबालिग बेटी के साथ ऐसा काम कर रहे थे घरवाले, तभी आ धमकी पुलिस, फिर.. 

ऐसे में गांव के दबाव के बाद मेडिकल कॉलेज के मरचुरी में युवक का शव रखा गया है और इसे जगदलपुर कब्रितान में दफनाने की तैयारी की जा रही है, वहीं दूसरे मामले में तोकापाल के अलवा गांव में भी ग्रामीणों ने मृतक महिला का शव गांव में दफनाने नहीं दिया, जिसके बाद इसे जगदलपुर के करकापाल में दफनाया गया। दोनों ही गांव में पुलिस ने अब भी नजर बनाकर रखी हुई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें