बस्तर: CG Sharabi Shikshak Video शराब पीने के मामले में पूरे देश की बात करें तो छत्तीसगढ़ ने कई राज्यों को पीछे छोड़ दिया है। सरकारी आंकड़ों की मानें तो यहां अन्य राज्यों के मुकाबले अधिक मात्रा में शराब का सेवन किया जाता है। यहां शराब पीने का आलम ऐसा है कि शिक्षक भी शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंच जाते हैं। हाल ही में बिलासपुर के एक शिक्षक का स्कूल में शराब पीते हुए वीडियो वायरल हुआ था। लेकिन इस बीच बस्तर जिले से भी ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जहां शराब पीकर स्कूल आए शिक्षक को छात्रों ने चप्पल से पीटकर वापस भगा दिया।
CG Sharabi Shikshak Video मिली जानकारी के अनुसार ये मामला बस्तर जिले के पलीभाटा प्राथमिक स्कूल का है, जहां पदस्थ शिक्षक आए दिन शराब के नशे में धुत होकर आते थे। बताया जा रहा है कि शिक्षक शराब के नशे में तो आते ही थे बल्कि छात्रों से भी गाली गालौज करते थे। ऐसा ही कुछ घटना वाले दिन हुआ। शिक्षक ने नशे में जैसे ही अपनी हरकत शुरू की छात्राएं भड़क उठीं और उन्होंने चप्पल से पीटना शुरू कर दिया।
मार पड़ी तो शिक्षक ने आव देखा न ताव सीधे अपनी बाइक के पास पहुंचे और चालू करके फरार हो गए। लेकिन बच्चे यहां भी नहीं रूके उन्होंने स्कूल की सीमा से बाहर जाते तक शिक्षक को चप्पल फेककर मारा। इस पूरी घटना का मौके पर मौजूद किसी शख्स ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
▶ बस्तर : शराबी टीचर की बच्चों ने की जूते-चप्पल से पिटाई
▶ शराब के नशे में धुत होकर पहुंचा था स्कूल
▶ देखें वीडियो#Chhattisgarh | #CGNews | #bastar | #teacher pic.twitter.com/toR3RAGdLU
— IBC24 News (@IBC24News) March 26, 2024
CG News : रोकी गई 6 छात्रावास अधीक्षकों की वेतन…
8 hours ago