Police-naxalites all big encounter full list with information

CG Sukma Naxal Encounter: 2024 में मारे जा चुके हैं 207 खूंखार माओवादी.. 2026 तक नक्सलवाद के सफाये का है लक्ष्य, देखें कब-कब हुए बड़े एनकाउंटर

Police-naxalites all big encounter full list with information ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम देने के बाद जवान और सुरक्षाबल नक्सलियों के शव, हथियार और बरामद दूसरे सामानों के साथ जिला मुख्यालय के लिए निकल चुके हैं।

Edited By :  
Modified Date: November 22, 2024 / 04:40 PM IST
,
Published Date: November 22, 2024 4:40 pm IST

Police-naxalites all big encounter full list with information: सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा में आज जवानों को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 10 नक्सली ढेर हो गए हैं। जानकारी के अनुसार उड़ीसा के रास्ते थे नक्स​ली छत्तीसगढ़ की सीमा पर घुसे थे। इस दौरान सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि भेज्जी के जंगल में नक्सलियों का जमावड़ा है। जिसके बाद जिसके बाद सुरक्षाबल के जवानों को नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया। जिसके बाद जवानों और नक्सलियों के बीच कोन्टा के भेज्जी इलाक़े में मुठभेड़ हो गई। जिसमें जवानों ने 10 नक्सलियों को ढेर कर दिया।

CG Sukma Naxal Encounter Live Updates and News

वही इस ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम देने के बाद जवान और सुरक्षाबल नक्सलियों के शव, हथियार और बरामद दूसरे सामानों के साथ जिला मुख्यालय के लिए निकल चुके हैं। IBC24 में लाइव तस्वीरें देखी जा सकती हैं।

Read More: Chhattisgarh Sukma Naxal Encounter: जमकर नाचे पुलिस के जवान.. 10 नक्सलियों को ढेर करने के बाद मनाया जश्न, देखें लाइव Video..

Police-naxalites all big encounter full list with information: फिलहाल बात करें तो इस साल ही पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ में 207 नक्सलवादी मारे जा चुके है। पिछले महीने भी पुलिस ने 38 माओवासियों को मार गिराया था। थुलथुली के जंगल में हुआ यह अबतक का सबसे बड़ा मुठभेड़ था जबकि दो दिन पहले भी कांकेर में सुरक्षाबलों ने पांच माओवादियों को ढेर कर दिया था। इस तरह मारे जाने वाले नक्सलियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। देश के गृहमंत्री अमित शाह और प्रदेश मुखिया विष्णुदेव साय ब्व्ही दावा कर चुके हैं कि साल 2026 तक बस्तर समेत देशभर से वामपंथ उग्रवाद यानी माओवाद को ख़त्म कर दिया जाएगा। बहरहाल देखें इस साल हुए कुछ बड़े एनकाउंटर्स की पूरी लिस्ट

  1. 2 अप्रैल: बीजापुर के करचोली में 13 नक्सली मारे गए।
  2. 5 अप्रैल: दंतेवाड़ा में 1 नक्सली ढेर।
  3. 15 अप्रैल: कांकेर में 29 नक्सलियों को मारा।
  4. 29 अप्रैल: नारायणपुर में 10 नक्सली हुए थे ढेर 10 मई: बीजापुर में 12 नक्सली ढेर।
  5. 23 मई: अबूझमाड़ के रेकावाया में 8 नक्सली मारे गए।
  6. 8 जूनः अबूझमाड़ के आमदई एरिया में 6 नक्सली मारे।
    गए।
  7. 10 मई: बीजापुर में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ 12 नक्सली ढेर।
  8. 15 जूनः अबूझमाड़ में 8 नक्सली ढेर।
  9. 17 जुलाई : छत्तीसगढ़ – महाराष्ट्र बॉर्डर पर मुठभेड़, 12 नक्सली मारे गए।
  10. 18 जुलाई: दंतेवाड़ा में मुठभेड़, महिला नक्सली ढेर।
  11. 20 जुलाई: सुकमा के जगरगुंडा इलाके में मुठभेड़, 1 नक्सली मारा गया।
  12. 29 अगस्त: नारायणपुर कांकेर बॉर्डर मुठभेड़, 3 महिला नक्सली ढेर।

Chhattisgarh Sukma Naxal Encounter News, images and videos

Police-naxalites all big encounter full list with information: वही इस ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम देने के बाद जवान और सुरक्षाबल नक्सलियों के शव, हथियार और बरामद दूसरे सामानों के साथ जिला मुख्यालय के लिए निकल चुके हैं। IBC24 में लाइव तस्वीरें देखी जा सकती हैं।

गृहमंत्री ने दी बधाई

Chhattisgarh Police Celebration after Sukma Naxal Encounter live video: 10 नक्सलियों के ढेर मारे जाने पर गृह मंत्री विजय शर्मा ने जवानों को बधाई दी है। गृहमंत्री शर्मा ने जवानों की इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि ‘बस्तर के सुकमा जिला अंतर्गत भेज्जी थाना क्षेत्र में आज पुलिस और सुरक्षा बलों के संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में 10 नक्सलियों को मार गिराया है तथा मौके से भारी मात्रा में हथियार बरामद किया है।’

Read Also: Govt Employees fired News: छत्तीसगढ़ के इस विभाग में बड़ी कार्रवाई.. नौकरी से निकाले गए नियमित कर्मचारी, जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश, आप भी पढ़े

सीएम ने किया ट्वीट

Police-naxalites all big encounter full list with information: इस पूरे ऑपरेशन के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी ट्वीट करते हुए लिखा है, अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए सुरक्षाबल के जवानों ने आज सुबह सुकमा जिले में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ में 10 नक्सलियों को मार गिराया है। जवानों को मिली यह सफलता सराहनीय है। नक्सलियों के खिलाफ हमारी सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य करते हुए मजबूती के साथ लड़ाई लड़ रही है। बस्तर में विकास, शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

Chhattisgarh Sukma Naxal Encounter
Chhattisgarh Sukma Naxal Encounter Attack
Chhattisgarh Sukma Naxal Encounter News
CG Sukma Naxal Encounter
CG Sukma Naxal Encounter Attack
CG Sukma Naxal Encounter News

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो