Jagdalpur News: माओवादियों के भारत बंद को लेकर पुलिस ने हाई अलर्ट किया जारी, बीते 15 दिनों में इन जगहों पर वारदात को दिया अंजाम

Jagdalpur News: माओवादियों के भारत बंद को लेकर पुलिस ने हाई अलर्ट किया जारी, बीते 15 दिनों में इन जगहों पर वारदात को दिया अंजाम

  • Reported By: Naresh Mishra

    ,
  •  
  • Publish Date - December 22, 2023 / 12:34 PM IST,
    Updated On - December 22, 2023 / 12:34 PM IST

जगदलपुर। Jagdalpulr News: 22 दिसंबर यानी की आज माओवादियों के भारत बंद को लेकर पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया है। छत्तीसगढ़ की सीमाओं पर संयुक्त रूप से पुलिस ने निगरानी करने के साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद से बेहतर बनाए रखने के लिए देर रात कई बड़े ऑपरेशन लॉन्च किए। बावजूद इसके माओवादियों ने लगातार दो दिनों में दोनों ही राष्ट्रीय राजमार्ग में यात्री वाहनों को भी निशाना बनाया। इसके साथ ही गाड़ी में आगजनी की और कुछ लोगों की पिटाई की। वहीं बंद को लेकर लंबे समय से चल रही तैयारी के मध्य नजर के.के रेल मार्ग पर यात्री वाहनों को भी स्थगित कर दिया गया। सिलसिले वार माओवादी घटनाओं को देखते हुए अंदरूनी क्षेत्रों में यात्री बसों का आवागमन भी प्रभावित हुआ है।

Read More: CG Ministers Oath Ceremony: रामविचार नेताम ने ली मंत्रिपद की शपथ.. राज्यपाल ने दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ

इन जगहों पर दिया था वारदात को अंजाम

वहीं बीते सप्ताह भर से प्रतिरोध सप्ताह मना रहे माओवादी बस्तर में लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। एक पखवाड़े में यहां देख सकते हैं कि इन माओवादियों के द्वारा कब- कहां वारदात को अंजाम दिया है।  2 दिसंबर: दंतेवाड़ा के बारसुर में दो सीआरपीएफ जवान घायल। कुछ ग्रामीण भी घायल हुए थे। इसके बाद 11 दिसंबर: सुकमा जिले के सता लोग में आईईडी विस्फोट में फोर्स के 4 जवान जख्मी हुए थे। इसके एक दिन बाद यानी कि 13 दिसंबर: नारायणपुर में आमदई खदान पर नक्सली ब्लाॅस्ट में सीएएफ के जवान शहीद हो गए। •17 दिसंबर: सुकमा में कैंप के ठीक सामने सीआरपीएफ एसआई की गोली मारकर हत्या कर दी। •18 दिसंबर: सुकमा में दोरनापाल-जगरगुंडा सड़क को नक्सलियों ने 5 जगह से काटा।

Read More: Liquor Shops open 24 Hours : नए साल में जमकर छलकाएं जाम, 24 घंटे खुली रहेंगी शराब की दुकानें और बीयर बार, कल से लागू कर दिया गया ये नियम

Jagdalpulr News:मामले में एडीजी ने पहली बैठक नारायणपुर में ली यहां उनके साथ बस्तर आईजी सुंदरराज पी, नारायणपुर और कांकेर के एसपी के अलावा केंद्रीय सुरक्षा बल के अफसर भी मौजूद थे। यहां बैठक लेने के बाद एडीजी सुकमा के बेदरे पहुंचे यहां कैंप के बाहर ही नक्सलियों ने सीआरपीएफ जवान के कनपटी पर गोली मार दी थी। बताया जा रहा है कि एडीजी ने इस घटना की विस्तृत जानकारी अफसरो से ली है। सुकमा – नागाराम के कोत्तापल्ली इलाक़े में नक्सलियों के कैम्प पर सुरक्षाबलों ने धावा बोल कर घने जंगल के बीच बने नक्सलियों के कैम्प को ध्वस्त किया।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें