यात्रीगण कृपया ध्यान दें.. इस रूट पर जाने वाली नाइट एक्सप्रेस और पैसेंजर का संचालन 2 जुलाई तक रद्द, जानिए वजह

रूट पर जाने वाली नाइट एक्सप्रेस और पैसेंजर का संचालन 2 जुलाई तक स्थगित Night Express and Passenger will not go to Kirandul till 2nd July

  •  
  • Publish Date - June 25, 2023 / 01:32 PM IST,
    Updated On - June 25, 2023 / 01:33 PM IST

Night Express and Passenger will not go to Kirandul till 2nd July बस्तर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में माओवादियों का जन पितुरी सप्ताह शुरू होने वाला है। फिर एक बार दक्षिण पूर्व रेलवे के आदेश के तहत 26 जून से 2 जुलाई तक माओवादियों द्वारा मनाए जाने वाले जन पीतुरी सप्ताह को मध्य नजर रखते हुए किरंदुल तक पैसेंजर और नाइट एक्सप्रेस को स्थगित कर दिया गया है। अब इन दोनों ही ट्रेनों को दंतेवाड़ा से विशाखापट्टनम के बीच चलाया जाएगा।

Read More: जिला अस्पताल की बड़ी लापरवाही, डिलीवरी के दौरान मासूम बच्ची का हाथ टूटा, ऐसे हुआ खुलासा 

दरअसल, यात्री रेल सुविधा पर अब भी नक्सल दहशत हावी है। जिस कारण दंतेवाड़ा से किरंदुल के बीच के यात्रियों को ट्रेन के शुरू होने का हफ्ते भर तक इंतजार करना होगा। गौरतलब है कि सबसे ज्यादा माओवादी घटनाएं अक्सर दंतेवाड़ा से किरंदुल स्टेशन के बीच होती हैं। इस वजह से इस जगह पर ट्रेन को स्थगित कर दिया जाता है। अलग बात है कि यात्री ट्रेनों को माओवादियों द्वारा निशाना बनाए जाने का मामला कम है। अक्सर माओवादियों द्वारा माल गाड़ियों को ही नुकसान पहुंचाया जाता है फिर भी एहतियातन रेलवे यह आदेश जारी करता है।  IBC24 से नरेश मिश्रा की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें