Demands to open Liquor Shop: ‘साहब…शराब दुकान खुलवा दीजिए, दुख-सुख के कामों में शराब की जरूरत होती है’ विधायकों के सामने युवक ने रखी मांग

Demands to open Liquor Shop: 'साहब...शराब दुकान खुलवा दीजिए, दुख-सुख के कामों में शराब की जरूरत होती है' विधायकों के सामने युवक ने रखी मांग

  •  
  • Publish Date - June 25, 2024 / 12:19 PM IST,
    Updated On - June 25, 2024 / 12:19 PM IST

जगदलपुर: Demands to open Liquor Shop  छत्तीसगढ़ में लंबे समय से शराबबंदी की मांग हो रही है। पिछली कांग्रेस सरकार ने भी जनता से सत्ता में आते ही शराबबंदी करने वादा किया था, लेकिन आखिरकार ‘वादे तो तोड़ने के लिए ही किया जाता है’ वाली कहावत साबित हुई। शराब से प्रदेश में बड़ी मात्रा में सरकारी खजाने में राजस्व की प्राप्ति होती है, जिसके चलते एकाएक इस पर फैसला नहीं लिया जा रहा है। लेकिन शराबबंदी उलट बस्तर का एक शख्स ऐसा भी जो शराब दुकान खुलवाने की मांग लेकर जनप्रतिनिधियों के चक्कर काट रहा है।

Read More: Parliament Session 2024 : स्पीकर पद को लेकर शुरू हुई राजनीति, राहुल गांधी के बयान ने बढ़ाई सियासी हलचल

Demands to open Liquor Shop  मिली जानकारी के अनुसार शराब दुकान खुलवाने की मांग का अनोखा मामला बस्तर में सामने आया है। बस्तर नगर पंचायत के एकटागुड़ा निवासी युवक अनंत विश्वकर्मा इन दिनों स्थानीय विधायकों से मुलाकात कर शराब दुकान खोलने की मांग कर रहे हैं।

Read More: T20 World Cup Images: विश्वकप से बाहर हुए कंगारू.. अफगानिस्तान ने कटाई सेमीफाइनल की टिकट, देखें तस्वीरों में जीत का सफर

युवक का कहना है की बस्तर नगर पंचायत क्षेत्र के लोगों को दुख-सुख के कामों में शराब की जरूरत होती है। ऐसे में यहां के लोगों को जगदलपुर या कोंडागांव जाना पड़ता है। लोगों को शराब खरीदने में हो रही इस दिक्कत को देखते हुए उन्होंने नगर पंचायत में शराब दुकान खोलने की मांग जनप्रतिनिधियों से कर दी है। हालांकि इस मामले में जनप्रतिनिधियों ने खामोशी बरती हुई है।

Read More: Pradeep Mishra Banned In Braj? प्रदीप मिश्रा तीन दिन के अंदर मांगें माफी, वरना यहां नहीं कर पाएंगे कथा, 7 दिन के भीतर FIR दर्ज करने की मांग, महापंचायत में बड़ा फैसला

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो