जगदलपुर: Demands to open Liquor Shop छत्तीसगढ़ में लंबे समय से शराबबंदी की मांग हो रही है। पिछली कांग्रेस सरकार ने भी जनता से सत्ता में आते ही शराबबंदी करने वादा किया था, लेकिन आखिरकार ‘वादे तो तोड़ने के लिए ही किया जाता है’ वाली कहावत साबित हुई। शराब से प्रदेश में बड़ी मात्रा में सरकारी खजाने में राजस्व की प्राप्ति होती है, जिसके चलते एकाएक इस पर फैसला नहीं लिया जा रहा है। लेकिन शराबबंदी उलट बस्तर का एक शख्स ऐसा भी जो शराब दुकान खुलवाने की मांग लेकर जनप्रतिनिधियों के चक्कर काट रहा है।
Demands to open Liquor Shop मिली जानकारी के अनुसार शराब दुकान खुलवाने की मांग का अनोखा मामला बस्तर में सामने आया है। बस्तर नगर पंचायत के एकटागुड़ा निवासी युवक अनंत विश्वकर्मा इन दिनों स्थानीय विधायकों से मुलाकात कर शराब दुकान खोलने की मांग कर रहे हैं।
युवक का कहना है की बस्तर नगर पंचायत क्षेत्र के लोगों को दुख-सुख के कामों में शराब की जरूरत होती है। ऐसे में यहां के लोगों को जगदलपुर या कोंडागांव जाना पड़ता है। लोगों को शराब खरीदने में हो रही इस दिक्कत को देखते हुए उन्होंने नगर पंचायत में शराब दुकान खोलने की मांग जनप्रतिनिधियों से कर दी है। हालांकि इस मामले में जनप्रतिनिधियों ने खामोशी बरती हुई है।