IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2024: रायपुर। छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के प्रतिष्ठित समाचार चैनल IBC24.. खबरों के साथ-साथ लगातार अपने सामाजिक सरोकारों को भी निभाता आया है। समय-समय पर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर अपने विधाओं में बेहतरीन कार्य कर रहे लोगों को सम्मानित करता रहा है। इन कार्यक्रमों में एक स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप कार्यक्रम भी शामिल है। जिसके जरिए प्रदेश के होनहार बेटे-बेटियों का हौसला बढ़ाने के लिए प्रदेश का नंबर वन चैनल IBC24 स्कॉलरशिप राशि प्रदान करता है। इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ के स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें प्रदेश की 12वीं की बोर्ड परीक्षा में स्टेट टॉपर बेटी को 1 लाख रुपए, उनके स्कूल को 1 लाख रुपए और जिले में प्रथम आने वाली बेटियों को 50-50 हजार रुपए प्रदान किया गया।
इसी क्रम में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज सीएम विष्णु देव साय ने प्रदेश में टॉप करने वालें 49 छात्रों को स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप से सम्मानित किया। सीएम विष्णु देव साय ने इस दौरान सभी छात्र और छात्रों को सिर में हाथ रखकर उन्हें आशीर्वाद दिया और उन्हें आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी।
बता दें कि,बस्तर जिले में भी 92.02 प्रतिशत के साथ पुष्पा यादव ने पूरे बस्तर जिले में टॉप किया है। जिले के माड़पाल की नेगी पारा में रहने वाली पुष्पा यादव की पढ़ाई स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय माड़पाल में ही हुई है। पुष्पा यादव का परिवारिक जीवन कठिन रहा है। उनके पिताजी एक किसान हैं। वाणिज्य का विषय लेकर उत्तीर्ण हुई पुष्पा यादव का आगे चलकर वकील बनना चाहती है। पुष्पा यादव ने बताया कि मेरे टॉप आने का राज केवल मेरी मेहनत है और परिवार व गुरुजनों का आशीर्वाद है। वर्तमान में पीजी कॉलेज जगदलपुर में बीकॉम विषय के लिए एडमिशन लिया है।