Reported By: Naresh Mishra
,जगदलपुर: Gayatri Mandir Pran Pratishtha राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से पूरे देश में जैसे ‘राम-राम गूंजने लगा है। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से रोजाना लाखों श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं। दूसरी ओर देश के अलग-अलग स्थानों में जर्जर मदिरों का पुनर्निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा कार्य किया जा रहा है। आस्था की इस लहर में बस्तर के संभाग मुख्यालय जगदलपुर में गायत्री मंदिर का पुनर्निर्माण और प्राणप्रतिष्ठा का किया गया। इस भव्य आयोजन में लाखों श्रद्धालु गायत्री मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बने।
Gayatri Mandir Pran Pratishtha गायत्री मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने जहां गायत्री मंदिर परिवार के प्रतिकुलपति चिन्मया पांडया पहुंचे। बताया जा रहा है कि चिन्मया पांडया तीन दिन के बस्तर प्रवास पर हैं और इस दौरान वे सुकमा, दंतेवाड़ा सहित बस्तर के कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वहीं, इस भव्य आयोजन में गोयल ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर नरेंद्र गोयल को विशिष्ट अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया था। उन्होंने गायत्री परिवार के कार्यों की सराहना की, साथ ही आगामी दिनों में सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों में सहयोग करने की बात कही।
बता दें कि बस्तर में लंबे समय से गायत्री परिवार विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहा है। बस्तर की दूरस्थ क्षेत्रों से लेकर संभाग मुख्यालय में इनकी शाखाओं में ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों की पढ़ाई से लेकर छात्रावास सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती रही है।