Police-Naxal Encounter : पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, हो रही रुक-रुक कर फायरिंग, सुरक्षाबलों के हाथ लग सकती है बड़ी सफलता

Police-Naxal Encounter : पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, हो रही रुक-रुक कर फायरिंग, सुरक्षाबलों के हाथ लग सकती है बड़ी सफलता

  •  
  • Publish Date - January 4, 2025 / 11:42 PM IST,
    Updated On - January 4, 2025 / 11:44 PM IST

नारायणपुर।Police-Naxal Encounter In Abujhmarh: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां अबूझमाड़ के जंगलों में बीते कई घंटे से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। जिसमें 4 जिलों की पुलिस जॉइंट ऑपरेशन कर रही है। बताया गया कि, दोनों तरफ से रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है। जिसे देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि, इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लग सकती है।

Read More: Jharkhand Road Accident: खूनी रफ़्तार से दौड़ रहे ट्रक ने ऑटो को मारी जोरदार टक्कर.. 4 सवारों की मौके पर ही मौत..

बता दें कि, नारायणपुर में नक्सल विरोधी सर्च अभियान के तहत चार जिलों की डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्त टीम दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र में रवाना हुई थी। आज, 04 जनवरी 2024 को सुबह लगभग 6 बजे, सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ शुरू हो गई। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच लगातार गोलीबारी हो रही है। सर्च अभियान और मुठभेड़ अभी भी जारी है। जैसे ही अभियान खत्म होगा, इसके बारे में विस्तृत जानकारी एक पृथक प्रेस नोट के माध्यम से प्रदान की जाएगी।

Read More: Mukesh Chandrakar Murder Case : पत्रकार ‘हत्याकांड’.. डिकोड A 2 Z, वारदात से लेकर अंजाम तक की कहानी जानें यहां

वहीं मिली जानकारी के अनुसार, बस्तर आई जी सुंदर राज पी ने नारायणपुर के अभुझमाड में नक्सलियों से मुठभेड़ की पुस्टि की है और बताया कि, दक्षिण अभूझमाड़ में रुक- रुक के मुठभेड़ जारी है। जिसमें 4 जिलों की पुलिस माड़ के जंगलों में नक्सलियों का पीछा कर रही है। फिलहाल इस मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।

Read More: CM devendra Fadnavis: सीएम देवेंद्र फडणवीस की चुनावी जीत को हाईकोर्ट में चुनौती, कांग्रेस नेता ने लगाई याचिका

इससे पहले मुठभेड़ में मारे गए थे तीन नक्सली

Police-Naxal Encounter In Abujhmarh:  बता दें कि,इससे पहले, शुक्रवार को गरियाबंद जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) जितेंद्र चंद्राकर ने इस घटना की जानकारी दी। इसके अलावा, बस्तर के बासागुड़ा थाना क्षेत्र के तहत नेंद्रा-पुन्नूर जंगल में हुई एक अन्य मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए। सुरक्षा बलों ने यह कार्रवाई नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अपनी पैठ मजबूत करने और शांति स्थापित करने के उद्देश्य से की। पिछले कुछ दिनों में छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा बलों ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। इन घटनाओं के बाद से क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर सतर्कता और कड़ी कर दी गई है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp