बस्तर। जिले में भी विधानसभा की तैयारियां जोर शोर से राजनीतिक दलों ने शुरू कर दी हैं। इसके अलावा इस तैयारियों में भी दावेदार भी जोर-शोर से जुटे हुए हैं, जिन्हें टिकट की उम्मीद है। बस्तर के लिए जगदलपुर सामान्य सीट इस लिहाज से खासी महत्वपूर्ण है और यहां उम्मीदवारों की सक्रियता को लेकर चर्चा का बाजार भी गर्म है। भारतीय जनता पार्टी से पूर्व विधायक संतोष बाफना, कमल चंद्रभंजदेव और किरण देव श्रीनिवास मद्दी सहित करीब आधा दर्जन ऐसे बड़े चेहरे हैं जो चुनावी तैयारियों के लिए अपने अपने तरीके से जनसंपर्क कर रहे हैं। बस्तर में भारतीय जनता पार्टी जगदलपुर की एकमात्र सामान्य सीट पर इस बार किसे उम्मीदवार बनाएगी इसे लेकर चर्चा का बाजार गर्म है। इस पर नेताओं की सक्रियता दावेदारी की तरह देखी जा रही है।
बस्तर राजपरिवार के प्रमुख कमल चंद्र भंजदेव भारतीय जनता पार्टी के सदस्य होने के साथ-साथ पिछले कुछ समय से धर्मांतरण सहित अन्य मुद्दों पर काफी मुखर दिखाई दिए हैं। पिछले विधानसभा चुनाव की तर्ज पर इस बार उन्होंने ठीक चुनाव से पहले गांव में पारंपरिक मेले मडई और देव गुड़ियों के कार्यक्रमों में शामिल होना शुरू कर दिया है, क्योंकि बस्तर राजपरिवार के बस्तर की सांस्कृतिक कार्यक्रमों में एक अलग महत्व हासिल है। इसलिए उनके इस जनसंपर्क को राजनीतिक जनसंपर्क की तरह देखा जा रहा है और माना जा रहा है कि वह भी एक बड़ा चेहरा साबित हो सकते हैं। दिल्ली दरबार तक अपनी नजदीकियों को लेकर भी कमल चंद भंजदेव अक्सर चर्चा में रहते हैं।
इस मामले में जनसंपर्क को लेकर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक और जगदलपुर से दो बार लगातार चुनाव जीत चुके संतोष बाफना भी प्रमुख नाम रहे हैं। संतोष बाफना पिछला चुनाव हारने के बाद फिर से अपनी सक्रियता बनाए हुए हैं। लंबे अंतर से हार की वजह को सरकार के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी को बताते हैं। उनका कहना है कि अगर मौका मिलेगा तो वह हर हाल में दोबारा चुनाव लड़ना चाहते हैं उनकी तैयारियों से इस बात का अंदाजा लगाया भी जा सकता है कि जिस तरह से उनका जनसंपर्क अभियान जारी है उससे इस बात की उम्मीद बन रही है कि वह भी टिकट के प्रबल दावेदार होंगे। वैसे भी संतोष बाफना अपने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क के लिए भारतीय जनता पार्टी में अलग पहचान रखते हैं।
इसी तरह संगठन की सियासत के माहिर श्रीनिवास मद्दी कीरणदेव संजय पांडे सहित कई बड़े नेता ऐसे हैं, जो उम्मीद कर रहे हैं कि नए चेहरों की दावेदारी में उनका नंबर भी लग सकता है। हाल ही में ओम माथुर के दौरे के दौरान उनकी नज़दीकियां और उनके इर्द-गिर्द अपने-अपने जोर जुगाड़ करते यह नेता नजर आए, क्योंकि भाजपा बस्तर में काफी खराब प्रदर्शन कर पिछला चुनाव हारी है। इसलिए इस बार नेताओं के चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी फूंक-फूंक कर कदम रखेगी। यही वजह है कि ज्यादा दमखम के साथ उम्मीदवार अपनी उपस्थिति जनता के बीच और संगठन में दर्ज करवाने की कोशिश कर रहे हैं। IBC24 से नरेश मिश्रा की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Raipur Latest Crime News: रायपुर में मकान से 62 लाख…
11 hours ago