Chhattisgarh Collector and SP Tranfer Order PDF

CG Collector Tranfer Order: नजर आया कांफ्रेस का असर.. हटाये गए बस्तर के जिला कलेक्टर, क्या ये है वजह?.. देखें शासन का आदेश

मीडिया सूत्रों की मानें तो कलेक्टर-एसपी कांफ्रेंस के दौरान खुद सीएम द्वारा इन अफसरों के कामकाज की समीक्षा की गई और उन्हें अपने परफॉर्मेंस में कमजोर पाया गया।

Edited By :  
Modified Date: September 14, 2024 / 09:44 PM IST
,
Published Date: September 14, 2024 9:43 pm IST

Chhattisgarh Collector and SP Tranfer Order PDF: रायपुर: राजधानी में संपन्न हुए दो दिवसीय कलेक्टर-एसपी कांफ्रेंस का असर अब दिखाई देने लगा है। शासन ने इस पूरे आयोजन के बाद एक जिले के कलेक्टर और एक जिले के एसपी को हटा दिया हैं। प्रभावित होने वालों में बस्तर के जिलाधिकारी विजय दयाराम और जबकि मुंगेली जिले के एसपी गिरिजा शंकर जायसवाल का नाम शामिल हैं। शासन की तरफ से इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया हैं।

हिंदू विवाह को अनुबंध की तरह भंग नहीं किया जा सकता, इलाहाबाद उच्च न्यायालय का बड़ा फैसला

CG IAS-IPS Transfer List 2024

आदेश के मुताबिक़ बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम को बस्तर से हटाते हुए उन्हें छग राज्य कौशल अभिकरण का CEO की जिम्मेदारी दे गई है। उनकी जगह पर सुकमा के कलेक्टर और 2015 बैच के IAS हरीश एस को बस्तर जिलाधिकारी बनाया गया है। वही भिलाई नगर निगम के कमिश्नर देवेश कुमार ध्रुव को सुकमा कलेक्टर का प्रभार सौंपा गया हैं।

Chhattisgarh Collector and SP Tranfer Order PDF: विजय दयाराम को छग राज्य कौशल अभिकरण का मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाने पर राजेश सिंह राणा इस प्रभार से मुक्त हो गए है।

 

नपे गिरिजाशंकर भी

इसी तरह के एक आदेश के मुताबिक़ पहले बार किसी जिले में एसपी बनाये गये गिरिजाशंकर जायसवाल को भी मुंगेली से हटा दिया गया हैं। उनकी जगह पर CAF 15वीं बटालियन बीजापुर के कमांडेंट भोजराज पटेल को मुंगेली भेजा गया है। देखें आदेश

New guidelines for DJ: तेज आवाज में DJ बजाया तो अब खैर नहीं! न्यायालय से आदेश के बाद प्रशासन सख्त, कलेक्टर ने बुलाई बैठक 

कमजोर प्रदर्शन वजह?

Chhattisgarh Collector and SP Tranfer Order PDF: हालांकि इन तबादलों के पीछे कोई स्पष्ट वजह तो नहीं बताई गई हैं लेकिन मीडिया सूत्रों की मानें तो कलेक्टर-एसपी कांफ्रेंस के दौरान खुद सीएम द्वारा इन अफसरों के कामकाज की समीक्षा की गई और उन्हें अपने परफॉर्मेंस में कमजोर पाया गया। संभवतः इन्ही वजहों से जिलों में उनकी जगह पर नए अफसरों को तैनात किया गया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp