Bastar Airport News: बस्तर में बढ़ेगी बहार.. शुरू हो सकती है इन बड़े मेट्रो सिटी के लिए सीधी फ्लाइट, दिल्ली भी नहीं होगी दूर

जिला प्रशासन के अधिकारियों को कहना है कि इसके लिए भी वैकल्पिक उपाय किए जा रहे हैं और जल्द ही बस्तर के लोगों को दिल्ली उड़ान की सुविधा मिल सकती है।

  •  
  • Publish Date - December 27, 2023 / 02:01 PM IST,
    Updated On - December 27, 2023 / 02:01 PM IST

जगदलपुर: अब एलाइंस एयर ही नहीं बल्कि इंडिगो का विमान भी उड़ान भरेगा। इंडिगो कंपनी को कमर्शियल फ्लाइट संचालन की अनुमति मिल चुकी है और मार्च महीने से रायपुर जगदलपुर हैदराबाद के बीच दोनों तरफ से यह विमान सेवा इंडिगो शुरू करेगा। इसके साथी लंबे समय से बस्तर को सीधे दिल्ली से जोड़ने की मांग होती रही है, लेकिन इसके लिए एलाइंस एयर के प्रस्ताव को ही फिलहाल आगे बढ़ाने पर सहमति मिली है।

TS Singhdeo News: 2024 में लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान.. श्रीराम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा पर भी कही ये बात

एलाइंस एयर का कहना है कि फिलहाल उनकी 72 यात्री विमान सेवा दिल्ली जबलपुर के मध्य सप्ताह में दो दिनों के बीच चलाई जा रही है। इसे दो दिन या अधिकतम तीन दिन के लिए दिल्ली-जबलपुर-जगदलपुर एवं जगदलपुर-जबलपुर-दिल्ली के मध्य संचालित किया जा सकता है। समस्या यह है कि कंपनी का कहना है कि उसे आने-जाने सहित कम से कम 12 लाख रुपए राशि का राजस्व प्रति उड़ान मिलना चाहिए। यदि इससे कम का राजस्व होता है तो इसके लिए राज्य सरकार अनुबंध तय करती है तो यह सेवा भी शुरू की जा सकती है।

Navagarh Municiple News: कांग्रेस का इस नगर पंचायत से भी कब्ज़ा ख़त्म.. अविश्वास प्रस्ताव पर नहीं बचा पाएं अध्यक्ष अपनी कुर्सी

जिला प्रशासन के अधिकारियों को कहना है कि इसके लिए भी वैकल्पिक उपाय किए जा रहे हैं और जल्द ही बस्तर के लोगों को दिल्ली उड़ान की सुविधा मिल सकती है। फिलहाल इंडिगो एयरलाइंस की सुविधा मिलने बस्तर हैदराबाद के बीच सफर आसान होगा और इसके साथ ही इंटरनेशनल कनेक्टिविटी के लिए भी ज्यादा बेहतर विमान सेवा बस्तर के पास होगी जल्द ही बस्तर में एनएमडीसी स्टील प्लांट की औद्योगिक गतिविधियां तेज होने जा रही हैं और इससे अन्य प्लांट भी आसपास के क्षेत्र में तैयार होंगे जिससे बस्तर में परिवहन एवं यात्री विमान कनेक्टिविटी को बेहतर नतीजे मिल सकते हैं। फिलहाल इंडिगो विमान की समय सीमा अभी तय नहीं है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp