Reported By: Naresh Mishra
,Bastar Airport will be closed for two months? : बस्तर: जगदलपुर के मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट में रनवे की री-कारपेटिंग का काम जल्द ही शुरू होने जा रहा है, जिसके कारण यहां दो महीने तक हवाई यात्रा पर असर पड़ेगा। इस कार्य के लिए प्रशासन द्वारा 20 करोड़ 72 लाख रुपए के टेंडर की प्रक्रिया की जा रही है।
यह रनवे 1939-40 के दौरान निर्मित हुआ था, और तब से अब तक इसकी कोई री-कारपेटिंग नहीं की गई। पहले नियमित विमान सेवाएं नहीं होने के कारण रनवे की मरम्मत की कोई आवश्यकता महसूस नहीं हुई। लेकिन पिछले कुछ वर्षों में नियमित उड़ान सेवाएं शुरू होने के बाद रनवे की स्थिति सुधारने की आवश्यकता महसूस हुई, और अब लगभग 80 साल बाद इसे री-कारपेट किया जाएगा।
Bastar Airport will be closed for two months? : इस दौरान, जगदलपुर एयरपोर्ट से फ्लाइट सेवाएं पूरी तरह से बंद रहेंगे। वर्तमान में, जगदलपुर से हैदराबाद के लिए इंडिगो फ्लाइट की सेवा उपलब्ध है, जबकि बिलासपुर और जबलपुर के लिए एलायंस एयर द्वारा उड़ान सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। इस री-कारपेटिंग के काम के कारण यात्रियों को असुविधा हो सकती है, लेकिन यह कदम हवाई यातायात की सुरक्षा और सुविधा को बढ़ाने के लिए आवश्यक है।