Bastar Airport will be closed for two months? | बस्तर एयरपोर्ट लेटेस्ट न्यूज़

Bastar Airport Latest News: दो महीने के लिए बंद होने वाला है एयरपोर्ट?.. 80 साल बाद कराया जाएगा ये जरूरी काम, जारी है टेंडर प्रोसेस..

इस री-कारपेटिंग के काम के कारण यात्रियों को असुविधा हो सकती है, लेकिन यह कदम हवाई यातायात की सुरक्षा और सुविधा को बढ़ाने के लिए आवश्यक है।

Edited By :   |  

Reported By: Naresh Mishra

Modified Date: January 13, 2025 / 09:07 PM IST
,
Published Date: January 13, 2025 9:07 pm IST

Bastar Airport will be closed for two months? : बस्तर: जगदलपुर के मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट में रनवे की री-कारपेटिंग का काम जल्द ही शुरू होने जा रहा है, जिसके कारण यहां दो महीने तक हवाई यात्रा पर असर पड़ेगा। इस कार्य के लिए प्रशासन द्वारा 20 करोड़ 72 लाख रुपए के टेंडर की प्रक्रिया की जा रही है।

Read More: CG Nagriya Nikay Election 2025: कांग्रेस ने तय किया टिकट वितरण और दावेदारी का फार्मूला.. पार्षद के लिए ब्लॉक तो अध्यक्ष पद के लिए यहां करना होगा आवेदन..

80 सालों बाद री-कारपेटिंग

यह रनवे 1939-40 के दौरान निर्मित हुआ था, और तब से अब तक इसकी कोई री-कारपेटिंग नहीं की गई। पहले नियमित विमान सेवाएं नहीं होने के कारण रनवे की मरम्मत की कोई आवश्यकता महसूस नहीं हुई। लेकिन पिछले कुछ वर्षों में नियमित उड़ान सेवाएं शुरू होने के बाद रनवे की स्थिति सुधारने की आवश्यकता महसूस हुई, और अब लगभग 80 साल बाद इसे री-कारपेट किया जाएगा।

Read Also: CG Panchayat Election 2025: निकाय के बाद त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए BJP ने कसी कमर.. सौरभ सिंह की अगुवाई में गठित की 19 सदस्यों वाली प्रांतीय टीम..

Bastar Airport will be closed for two months? : इस दौरान, जगदलपुर एयरपोर्ट से फ्लाइट सेवाएं पूरी तरह से बंद रहेंगे। वर्तमान में, जगदलपुर से हैदराबाद के लिए इंडिगो फ्लाइट की सेवा उपलब्ध है, जबकि बिलासपुर और जबलपुर के लिए एलायंस एयर द्वारा उड़ान सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। इस री-कारपेटिंग के काम के कारण यात्रियों को असुविधा हो सकती है, लेकिन यह कदम हवाई यातायात की सुरक्षा और सुविधा को बढ़ाने के लिए आवश्यक है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers