जगदलपुर: 4 villagers died and 29 injured due to truck overturning, बस्तर जिले में चांदामेटा से कोलेंग के बीच मिनी ट्रक के पलटने से 4 ग्रामीणों की मौत हो गई है। वहीं इस घटना में 29 लोगों के घायल होने की खबर भी सामने आयी है। इस घटना पर सीएम विष्णु देव साय ने ट्वीट कर गहरा दुख जताया है।
सीएम ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा है कि ”बस्तर जिले में चांदामेटा से कोलेंग के बीच मिनी ट्रक के पलटने से 4 ग्रामीणों के निधन और 29 लोगों के घायल होने की खबर हृदय विदारक है। जिला प्रशासन को घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं।”
read more: अमित शाह ने बैंकों से पूर्वोत्तर के लिए अलग वित्तीय दिशानिर्देश तैयार करने को कहा
सीएम ने आगे लिखा है कि ”ऐसी घटनाएं मन को विचलित करती हैं, मेरा आप सभी से आग्रह है कि सड़कों पर यातायात नियमों का पालन कर सुरक्षित यात्रा करें। जिंदगी अमूल्य है। ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा की शांति व घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने एवं शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ।”
read more: प्रधानमंत्री मोदी ने रामायण, महाभारत के अरबी अनुवादक और प्रकाशक की सराहना की
बता दें कि बस्तर जिले के दरभा में हुए भीषण सड़क हादसे में 4 ग्रामीणों की मौके पर मौत हो गई और 29 से ज्यादा घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल ग्रामीणों को एंबुलेंस की मदद से डिमरापाल अस्पताल पहुंचाया गया है।
जानकारी के मुताबिक शनिवार को कोलेंग गांव में साप्ताहिक बाजार लगा था। ग्रामीण रोजमर्रा की वस्तुएं खरीदने मिनी ट्रक पर सवार होकर चांदामेटा से कोलेंग बाजार जा रहे थे। रास्ते में घाट के पास मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में 4 ग्रामीणों की मौत हो गयी। मृतकों में 3 महिला और एक पुरुष शामिल हैं।
कलेक्टर एस. हरीश ने बताया कि चांदामेटा और कोलेंग गांव के बीच सड़क हादसे की सूचना मिली थी। दरभा पुलिस हादसे की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच से पता चला है कि मिनी ट्रक पर बड़ी संख्या में ग्रामीण सवार थे। रास्ते में तेज रफ्तार मिनी ट्रक बेकाबू होकर पलट गया। मृतकों में तीन महिला और एक पुरुष शामिल हैं।