Balrampur News: एक माह पूर्व हुए महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी, इस वजह से बेटे ने दिया था वारदात को अंजाम
Balrampur News: एक माह पूर्व हुए महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी, इस वजह से बेटे ने दिया था वारदात को अंजाम
Murder Mystery Solved
अरूण सोनी, बलरामपुर:
Murder Mystery Solved: बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोरंधा गांव में जुलाई महीने के अंत में हुई महिला की मर्डर की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। महिला की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि शराब के नशे में शराब पीने के लिए ही उसी के पुत्र ने की थी। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी पुत्र अनूप रजक को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया है।
बीते 25 जुलाई की रात पुलिस को थाना से सटे कोरन्धा गांव में एक महिला के मर्डर होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला सावित्री रजक की लाश मिली थी, जिसके शरीर पर चोट के निशान थे पुलिस ने प्रथम दृष्टया ही इसमें हत्या की आशंका जताकर जब जांच शुरू की तो पता चला कि आरोपी पुत्र अनूप रजक ने शराब के नशे में अपनी मां से शराब मांगी और इसी बात को लेकर हुए विवाद में उसने मां के साथ मारपीट की जिससे चोट लगने की वजह से उसकी मौत हो गई थी।
Murder Mystery Solved हत्या की वारदात से आरोपी लगातार फरार चल रहा था और पुलिस की टीम उसकी तलाश में लगी हुई थी। आज पुलिस की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी गांव के आसपास देखा गया है तत्काल पुलिस की टीम ने घेराबंदी करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करते हुए मां के हत्यारे पुत्र को सलाखों के पीछे भेज दिया है।

Facebook



