बलरामपुर। जिले के रामानुजगंज वन परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत आरागाही के नवापारा में 7 हाथियों के पहुंच जाने से ग्रामीण काफी दहशत में हैं। हाथियों ने भोजन की तलाश में गेहूं की खड़ी फसल और सब्जी की फसलों को जमकर नुकसान पहुंचाया है। रात भर हाथियों ने गांव के करीब उत्पात मचाया है, जिससे ग्रामीण बेहद परेशान हैं और वे रतजगा करते रहे।
झारखंड की तरफ से हाथियों का यह दल छत्तीसगढ़ की सीमा की ओर पहुंचा है और आरागाही के जंगल में डेरा डाले हुए हैं। शाम होते ही हाथियों के दल गांव के करीब आ जाता है और फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है। वन विभाग की टीम ग्रामीणों को समझाइश देने में जुटी है कि वो हाथियों के साथ छेड़छाड़ बिल्कुल न करें, वहीं फारेस्ट की टीम नुकसान का आंकलन करने में लग गई है। IBC24 से अरुण सोनी की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें