Cyber fraud in Balrampur: सावधान! Google पर भूलकर भी सर्च न करें कस्टमर केयर का नंबर, हो सकते हैं ठगी के शिकार

Do not search the customer care number even by mistake on Google सावधान! Google पर भूलकर भी सर्च न करें कस्टमर केयर का नंबर, हो सकते हैं ठगी के शिकार

  •  
  • Publish Date - July 21, 2023 / 07:06 PM IST,
    Updated On - July 21, 2023 / 07:07 PM IST

Do not search the customer care number even by mistake on Google

बलरामपुर। जिले के राजपुर में एक शिक्षक को अपने साथी शिक्षक पर भरोसा करना महंगा पड़ गया उसके खाते से एक के बाद एक 6 ट्रांजैक्शन में 3लाख 70 हजार रुपये आहरित हो गए। शिक्षक साइबर ठगी का शिकार हो गया है। पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस की टीम ने धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दिया है।

READ MORE: खरपतवार खत्म करना होगा आसान.! सिरोंज के शख्स ने किया अद्भुत आविष्कार, देखकर हर कोई रह गया दंग 

पीड़ित शिक्षक रविंद्र सिंह ग्राम पंचायत पतरातू में पदस्थ है और उसके साथ में ही सुरेश यादव नाम का शिक्षक भी संकुल समन्वयक के पद पर पदस्थ है। सुरेश यादव नाम के शिक्षक ने अपने साथी शिक्षक रविंद्र सिंह का मोबाइल लेकर गूगल पर कस्टमर केयर का नंबर सर्च करते हुए साइबर फ्रॉड के पास कॉल कनेक्ट कर दिया और रविंद्र सिंह के खाते का पूरा विवरण फ्रॉड को दे दिया। फ्रॉड ने एक-एक करके 6 ट्रांजैक्शन किया और ₹370000 आहरण कर लिए।

READ MORE: खुशखबरी..! 9वीं से12वीं तक के छात्रों को मिलेंगे 25 हजार रुपये, बस करना होगा ये काम 

पीड़ित शिक्षक रविंद्र सिंह ने जब अपने मोबाइल का मैसेज देखा तो उसे पैसे कटने की जानकारी मिली। शइक्षक ने तत्काल बैंक में जाकर खाता को होल्ड कराया। वहीं, पूरे मामले में पुलिस की टीम ने धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है और यह खंगालने में जुट गई है कि कहीं इन साइबर ठगों से शिक्षक सुरेश यादव का कोई कनेक्शन तो नहीं है।  IBC24 से अरुण सोनी की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें