Siddhnath Paikra BJP Expelled: भाजपा के दिग्गज आदिवासी नेता सिद्धनाथ पैकरा पार्टी से निष्कासित.. पंचायत चुनाव में बगावत करना पड़ा महंगा, देखें आदेश..

भाजपा ने स्पष्ट कर दिया है कि पार्टी विरोधी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और अनुशासनहीनता के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाते रहेंगे।

  •  
  • Publish Date - March 24, 2025 / 03:58 PM IST,
    Updated On - March 24, 2025 / 06:19 PM IST
Siddhnath Paikra BJP Expelled

Siddhnath Paikra BJP Expelled || Image- IBC24 News

HIGHLIGHTS
  • भाजपा ने बगावत करने पर सिद्धनाथ पैकरा को छह साल निष्कासित।
  • बलरामपुर जिला पंचायत चुनाव में पार्टी लाइन से हटकर दावेदारी।
  • अनुशासनहीनता पर भाजपा ने कड़ा रुख अपनाया, सख्त कार्रवाई जारी।

Siddhnath Paikra BJP Expelled : बलरामपुर: निकाय और पंचायत चुनाव को महीने बीत चुके हैं, लेकिन भाजपा के भीतर बगावत करने वाले नेताओं के खिलाफ कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ भाजपा ने सरगुजा क्षेत्र के दिग्गज आदिवासी नेता और पूर्व विधायक सिद्धनाथ पैकरा को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

Read More: CSK Ball Tampering Video: चेन्नई सुपर किंग्स पर फिर लगेगा दो साल के लिए बैन? मैच के दौरान बॉल टैंपरिंग करते नजर आए खलील अहमद? वायरल हो रहा वीडियो

छह साल के लिए पार्टी से बाहर

Siddhnath Paikra BJP Expelled : भाजपा नेतृत्व ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते सिद्धनाथ पैकरा को छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है। इस संबंध में प्रदेश भाजपा द्वारा आधिकारिक आदेश भी जारी किया गया है। पूर्व विधायक सिद्धनाथ पैकरा ने बलरामपुर जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए पार्टी लाइन से हटकर दावेदारी पेश की थी। हालांकि, इस चुनाव में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी को ही जीत मिली, जबकि पैकरा को हार का सामना करना पड़ा। गौरतलब है कि, सिद्धनाथ पैकरा पूर्व संसदीय सचिव और दो बार से विधायक रह चुके है

Read Also: President Droupadi Murmu CG Visit : छत्तीसगढ़िया, सबले बढ़िया.. राष्ट्रपति मुर्मू के शब्दों पर विधायकों ने थपथपाई मेज, सीएम साय बोले- हम विकसित भारत और विकसित छत्तीसगढ़ के लिए प्रतिबद्ध 

Siddhnath Paikra BJP Expelled : भाजपा ने स्पष्ट कर दिया है कि पार्टी विरोधी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और अनुशासनहीनता के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाते रहेंगे।

सिद्धनाथ पैकरा को भाजपा से क्यों निष्कासित किया गया?

उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण छह साल के लिए निष्कासित किया गया है। उन्होंने बलरामपुर जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए पार्टी लाइन से हटकर दावेदारी पेश की थी।

सिद्धनाथ पैकरा कौन हैं?

सिद्धनाथ पैकरा छत्तीसगढ़ के सरगुजा क्षेत्र के दिग्गज आदिवासी नेता और पूर्व विधायक हैं। वे दो बार विधायक और पूर्व संसदीय सचिव भी रह चुके हैं।

भाजपा ने इस फैसले को लेकर क्या कहा है?

भाजपा ने स्पष्ट किया है कि पार्टी अनुशासनहीनता और विरोधी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं करेगी और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।