रामानुजगंज। Ramanujganj News: आए दिन अस्पताल प्रबंधन और नर्सिंग स्टाफ के द्वारा लापरवाही के मामले सामने आते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला बलरामपुर के रामानुजगंज से सामने आया है। जहां एक बच्चे को एक्सपायरी ड्रिप लगाया साथ ही टीटनेस और पेनकिलर का इंजेक्शन लगा दिया। जिससे बच्चा विकलांग हो गया। बताया गया कि यह पूरा मामला रामानुजगंज के सिविल अस्पताल का मामला है।
Ramanujganj News: बता दें कि यह पूरा मामला रामानुजगंज सिविल अस्पताल का है। जहां रामानुजगंज में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां एक 5 साल के बच्चे को टीटनेस और पेनकिलर का इंजेक्शन लगाया। जिसके बाद बच्चा विकलांग हो गया। वहीं मामले में परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर और नर्स ने गलत इलाज किया और एक्सपायरी डेट वाला ड्रिप लगा दिया।
बलरामपुर हॉस्पिटल में बड़ी लापरवाही
परिजनों का आरोप- अस्पताल में भर्ती बच्ची को लगाया एक्सपायर हो चुका ड्रिप
रामानुजगंज सिविल अस्पताल का मामला#Chhattisgarh | #Balrampur | #CGNews | #Hospital | #Negilance | @HealthCgGov pic.twitter.com/c8s1MVJUrL — IBC24 News (@IBC24News) May 4, 2024