Mother committed suicide with her innocent daughter : बलरामपुर: जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम छिंदियाडांड़ के जंगल में 14 माह की बच्ची और उसकी मां की फांसी पर झूलती लाश मिलने के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। इस घटना में महिला के पति को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि पति की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने यह कदम उठाया।
पुलिस ने जानकारी दी कि घटना से दो दिन पहले, रविवार को पति-पत्नी के बीच बकरा मीट लाने को लेकर विवाद हुआ था। विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने महिला के साथ मारपीट की। यह पहली बार नहीं था, क्योंकि आरोपी पति पहले भी अपनी पत्नी पर हाथ उठाता रहा था।
Mother committed suicide with her innocent daughter : झगड़े के बाद महिला अपनी 14 माह की बच्ची को लेकर घर से बाहर चली गई। दो दिन बाद, जंगल में दोनों की लाश फांसी पर लटकती हुई मिली। पुलिस की जांच में पता चला कि महिला ने पहले अपनी बच्ची को फांसी पर लटकाया और फिर खुदकुशी कर ली।
जांच के बाद पुलिस ने आरोपी पति परमेश्वर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। अधिकारियों ने बताया कि पति की लगातार मारपीट और प्रताड़ना महिला की इस दुखद कदम का मुख्य कारण बनी।
Mother committed suicide with her innocent daughter : यह घटना घरेलू हिंसा और पारिवारिक तनाव के खतरनाक परिणामों को उजागर करती है। पुलिस ने मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।