बलरामपुर। सावन के पहले सोमवार के दिन बलरामपुर जिले के शिवालयों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी हुई है। 8 ज्योतिर्लिंगों से सुसज्जित कोठी पत्थर में लोगों की विशेष आस्था है और यहां लोगों ने लाइन लगाकर भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की और आशीर्वाद मांगा।
कोठी पत्थर में जमीन से एक-एक करके 8 शिवलिंग खुदाई में निकले हैं। यहां ऐसी मान्यता है कि मांगी हुई हर मुराद पूरी होती है। दूर-दूर से श्रद्धालु आज भगवान भोलेनाथ के पूजा अर्चना करने के लिए यहां पहुंचे हुए थे, श्रद्धालुओं के लिए मंदिर में समितियों के द्वारा अलग से व्यवस्था की गई थी और सभी लोग लाइन लगाकर नासिर भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की है बल्कि क्षेत्र की खुशहाली की कामना भी की। समिति के लोगों ने कहा कि काफी सालों बाद इस बार दो सावन आया है उसे लेकर लोगों में विशेष आस्था है और समिति ने इस बार 8 सावन सोमवार के लिए पूरी तैयारी कर ली है। IBC24 से अरुण सोनी की रिपोर्ट