‘मैं अभी नशे में हूं…’, महिला के साथ इस हाल में दिखा शराबी पुलिस वाला, न वर्दी का ख्याल न कोर्ट का ध्यान

drunk policeman with his wife on court:

  •  
  • Publish Date - October 22, 2024 / 07:11 PM IST,
    Updated On - October 22, 2024 / 07:12 PM IST

बलरामपुर: drunk policeman with his wife on court मैं अभी नशे में हूं… मैने थोड़ी सी ही पी है… जी हां यह बात हम नहीं कह रहे हैं बल्कि पुलिस की वर्दी पहने एक आरक्षक नशे में झूम रहा है। बलरामपुर जिले के राजपुर सिविल कोर्ट के पास आज एक ऐसा ही नजारा देखने को मिला।

बताया जा रहा है कि एक आरक्षक कोर्ट में केस की डायरी लेकर आया हुआ था। इस दौरान उसने कहीं जाकर शराब पी ली और शराब का इतना सेवन कर लिया कि उसे खुद होश नहीं रहा कि उसने पुलिस की वर्दी भी पहनी है।

read more:  UP Viral Video : राजधानी में ई-रिक्शा चालक को महिलाओं ने पीटा, इस वजह से हुआ था विवाद, वायरल हो रहा वीडियो 

आरक्षक के साथ उसकी पत्नी भी थी जो लगातार नशे में धुत्त अपने पुलिसकर्मी पति को संभाल रही थी। नशे में धुत्त पुलिसकर्मी कभी जमीन पर लोट रहा था तो कभी प्रतीक्षालय में तमाशा कर रहा था। उसकी पत्नी लगातार उसे संभालने की कोशिश कर रही थी, लेकिन महोदय कहाँ सम्भलने वाले थे क्योंकि उन्होंने शराब जो पी रखी थी।

कई बार वो अपनी पत्नी से ही भिड़ गया, जो उसकी गलती को छिपा रही थी। भीड़भाड़ वाले इस इलाके में आरक्षक ने पुलिस का तमाशा बनाकर रख दिया था। मीडियाकर्मियों ने जब थानेदार को इसकी सूचना दी तब कहीं उसे गाड़ी में बिठाकर थाने ले जाया गया।

read more:  धनतेरस पर चमकेगी इन राशियों की किस्मत, लक्ष्मी नारायण योग से खुलेंगे सफलता के मार्ग, धन-दौलत की होगी वर्षा