Balrampur News: सड़क पर उतरे एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के बच्चे, इस बात से हैं नाराज

Hundreds of students of Eklavya Adarsh Residential School protested सड़क पर उतरे एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के बच्चे, इस बात से हैं नाराज

  •  
  • Publish Date - July 26, 2023 / 11:40 AM IST,
    Updated On - July 26, 2023 / 11:45 AM IST

बलरामपुर। जिले के वाड्रफनगर में आज एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सड़क पर बैठ गए और चक्का जाम कर दिया। यह सारे बच्चे ग्राम पंचायत कोटराही में संचालित स्कूल में अध्ययनरत हैं और 5 किलोमीटर पैदल सफर तय कर वाड्रफनगर पहुंचे और अपनी मांगों को लेकर चक्का जाम कर दिया।

READ MORE: वकील की दबंगई, तहसील परिसर में घुसकर पटवारी से की मारपीट 

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं का कहना है कि उन्हें स्कूल में कोई भी मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। पढ़ने के लिए भवन नहीं है पीने के लिए पानी की सही व्यवस्था नहीं है खाना ठीक नहीं मिलता है। इसके अलावा स्कूल में ना तो लैब है और ना ही अन्य कोई दूसरी सुविधा। स्कूल आज भी दूसरे के भवन में संचालित है और बच्चे परेशान हैं। छात्र-छात्राओं का कहना है कि काफी दिनों से वह परेशान हैं उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। इसलिए उन्होंने आज 5 किलोमीटर का पैदल सफर तय करते हुए ब्लॉक मुख्यालय पहुंचकर चक्का जाम किया है।

READ MORE: 16 हजार फुट ऊंची बर्फीली चट्टान पर बिना जूते पहने चढ़ गए थे ‘नींबू साहब’, दुश्मनों के छुड़ा दिए थे छक्के 

छात्र-छात्राओं द्वारा अचानक किए गए इस चक्का जाम से पूरे जिले में हड़कंप मच गया। जानकारी मिलने के बाद राजस्व एवं पुलिस की टीम मौके पर पहुंची उन्होंने स्टूडेंट्स को समझाया उन्हें मनाने की कोशिश की लेकिन सारे स्टूडेंट्स अपनी जिद पर अड़े हैं ऐसे में प्रशासन की टीम ने तत्काल पानी की व्यवस्था करने के लिए टैंकर स्कूल में भिजवाया है और बोर खनन की व्यवस्था में जुट गई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें