बलरामपुर। जिले के रामानुजगंज में फारेस्ट विभाग की टीम ने अवैध लकड़ी तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक पिकअप अवैध लकड़ी जप्त कर कार्रवाई शुरू कर दिया है। तस्कर रात के अंधेरे में सोनहरा के जंगल से साल के लकड़ी की तस्करी कर रहे थे। बता दें कि मुखबिर से सूचना मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई है।
दरअसल, पिकअप वाहन झारखंड का बताया जारहा है। लगातार कीमती लकड़ियों को जंगल से काटकर उसकी तस्करी की जा रही थी। बीती रात फारेस्ट की टीम ने झारखंड जाने वाले रास्तों को सील कर दिया था और वाहन चालक पिकअप लेकर रामानुजगंज के करीब पहुंचा और फारेस्ट की टीम को देखकर पिकअप वाहन चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। वन विभाग के अधिकारियों ने पिअकप और लकड़ी को जब्त कर लिया है और कार्रवाई शुरू कर दिया है। IBC24 से अरुण सोनी की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें